जोशीमठ बचाने के लिए युवाओं की जोशीमठ से देहरादून तक 290 किमी की पदयात्रा,जाने पुरा मामला

Uttarakhand Press News, 03 March 2023: आपदाग्रस्त जोशीमठ का दर्द सरकार और शासन तक पहुंचाने के लिए जोशीमठ से देहरादून के लिए 290 किमी की पैदल यात्रा पर निकले नौ युवकों का दल गुरुवार को पीपलकोटी पहुंच गया। यात्रा का उद्देश्य आपदा प्रभावितों का पुनर्वास, सुरक्षा और उनकी समस्याओं के समाधान को सरकार का ध्यान आकृष्ट करना है। जोशीमठ बचाओ अभियान के तहत इस दल ने बुधवार को यात्रा शुरू की थी। यह दल 14 मार्च को देहरादून के गांधी पार्क पहुंचेगा और इसी के साथ यात्रा का समापन होगा।

यात्रा ने पीपलकोटी में रात्रि विश्राम किया:
पहले दिन दल ने जोशीमठ से हेलंग तक लगभग 15 किमी का सफर तय किया था। दूसरे दिन गुरुवार को लगभग 22 किमी की दूरी तय कर यात्रा पीपलकोटी पहुंची और वहीं पर रात्रि विश्राम किया। दल ने रास्ते में पड़ने वाले कस्बों और गांवों के निवासियों के समक्ष आपदा प्रभावितों की पीड़ा रखते हुए जोशीमठ की आपदा के लिए जल विद्युत परियोजनाओं और हिमालय से हो रही छेड़छाड़ को जिम्मेदार बताया।

दल का नेतृत्व कर रहे सचिन रावत ने कहा कि यह यात्रा पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए भी निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर हिमालयी क्षेत्र में किया जा रहा अंधाधुंध निर्माण ही आपदाओं की जननी है। हिमालय को बचाना हमारा संकल्प होना चाहिए। पद यात्रा में आयुष डिमरी, मयंक भुजवाण, ऋतिक राणा, अमन भौटियाल, ऋतिक हिंदवाल, अभय राणा, कुणाल सिंह, तुषार धीमान भी शामिल हैं।

Read Previous

Big Fraud : आलिया भट्ट, अभिषेक बच्चन, महेन्द्र सिंह धोनी समेत कई सितारों के नाम पर 50 लाख की ठगी, पुलिस ने किया पर्दाफाश

Read Next

नैनीताल: वन क्षेत्र में काम करते समय पेड़ के तने की चपेट में आने से मजदूर की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>