नैनीताल: वन क्षेत्र में काम करते समय पेड़ के तने की चपेट में आने से मजदूर की मौत

Uttarakhand Press News, 04 March 2023: रामनगर (नैनीताल)। ज्वाला वन क्षेत्र के लॉट नंबर 80 में काम करते समय शुक्रवार की देर शाम पेड़ के तने की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई।

ऊधमसिंह नगर जिले के शक्तिफार्म के ग्राम वेंकटपुर निवासी मधुसूदन मांझी (47) पुत्र निशिकांत मांझी ज्वालावन क्षेत्र में वन निगम लॉट नंबर 80 में काम कर रहा था। शुक्रवार शाम करीब छह बजे तेज हवाओं के चलने से एक पेड़ का तना टूट कर मधुसूदन मांझी के ऊपर गिर गया। गंभीर रूप से घायल को अन्य मजदूर रामनगर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और शव को मोर्चरी में रखवा दिया। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि शनिवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read Previous

जोशीमठ बचाने के लिए युवाओं की जोशीमठ से देहरादून तक 290 किमी की पदयात्रा,जाने पुरा मामला

Read Next

Murder in Kashipur: होली की खुशियां मातम में बदलीं, डीजे पर डांस के दौरान लड़ाई ने लिया खूनी रूप, एक को उतारा मौत के घाट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>