कर्ज चुकाने के लिए पड़ोसी बना हैवान, आठ साल के बच्चे को अगवा कर मार डाला, परिवार को करता रहा गुमराह

Uttarakhand Press 14 October 2023: बदायूं के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के कस्बा मुड़िया धुरेकी से आठ साल के छात्र का अपहरण पड़ोसी ने बेटे के साथ मिलकर मकान का कर्ज उतारने के लिए किया था। भेद खुलने के डर से उसने मासूम की हत्या कर दी। हालांकि पुलिस ने जो खुलासा किया है कि उसमें कुकर्म के बाद हत्या करने की बात कही है।

मुड़िया धुरेकी निवासी व्यक्ति पंजाब में काम करता है। उसके तीन बेटे और एक बेटी है। उसका सबसे छोटा बेटा कक्षा तीन में पढ़ता था। वह 11 अक्तूबर को स्कूल से आया। उसके बाद मोहल्ले के कुछ बच्चों ने उसे बुला लिया। दो घंटे बाद पड़ोसी सद्दीक उनके घर आया और परिवार वालों से बच्चे के बारे में पूछा, तब उसकी खोजबीन शुरू की गई। उस दौरान तक उन्हें कोई शक नहीं था। वह शाम तक उसे तलाश करते रहे। 12 अक्तूबर की सुबह तक उसका कुछ पता नहीं चला तो वह फैजगंज बेहटा थाने पहुंचे।

फिर सद्दीक ने कहा कि उसके नंबर पर एक कॉल आई है और वह कह रहे हैं कि बच्चा उनके कब्जे में हैं। वह फिरौती मांग रहे हैं। जब सद्दीक बताए नंबर पर बच्चे के बड़े भाई ने कॉल लगाई तो वह खुद हैरान रह गया। उधर से 4.20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। छात्र के परिवार वालों ने सद्दीक को घर बैठा लिया और पुलिस को सूचना दे दी, जिससे पुलिस ने सद्दीक को पकड़ लिया। बाद में छिबऊकला इलाके से सिद्दीक का बेटा शाहरुख भी पकड़ा गया।

इसलिए की वारदात:
आरोपी ने करीब छह माह पहले अपने मकान का निर्माण कराया था, जिससे कई लोगों का उस पर कर्जा हो गया था। उसी दौरान आरोपी सद्दीक ने अपने बड़े बेटे सलमान का निकाह भी किया था। इससे उसका परिवार कर्ज में डूब गया था। अभी चार-पांच दिन पहले ही छात्र के पिता पंजाब से काम करके घर लौटे थे। आरोपियों को अनुमान था कि उनके पास काफी पैसा है। इस कारण उन्होंने उसके बेटे को ही निशाना बनाया।

यह है पुलिस की अपनी कहानी:
पुलिस की कहानी में हत्या का उद्देश्य ही बदल गया है। पुलिस ने मुड़िया धुरेकी के नारायण भट्ट इंटर कॉलेज के नजदीक से आरोपी की गिरफ्तार दिखाई। पूछताछ में बताया कि छात्र अक्सर उसके पास आता जाता रहता था। 12 अक्तूबर को वह छात्र को बाइक पर बैठाकर जंगल में ले गया। उसके साथ कुकर्म किया। उसे डर लगा कि कहीं वह परिवार वालों को न बता दे, जिससे उसने बाइक के हैंडल से दुपट्टा खोलकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुकर्म स्पष्ट नहीं हुई:
थाना पुलिस ने शुक्रवार दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम पैनल में कराया गया और उसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई है। रिपोर्ट में कुकर्म की बात स्पष्ट नहीं हुई है। केवल उसकी गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई है। हालांकि कुकर्म की बात स्पष्ट करने के लिए उसकी स्लाइड बनाकर भेज दी गई है।
एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुकर्म की पुष्टि नहीं हुई है। स्लाइड बनाकर जांच को भेजी गई है। पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि फिरौती की बात परिजनों को भ्रमित करने के लिए कही गई थी।

Read Previous

फेसबुक दोस्त पर भरोसा कर होटल में मिलने पहुंची छात्रा, तभी पड़ गया पुलिस का छापा, हकीकत जान छूटे पसीने

Read Next

हल्द्वानी: महिंद्रा कार शोरूम में घुसे बेखौफ चोर, 25 लाख से भरी 190 किलो की तिजोरी उड़ा ले गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>