फेसबुक दोस्त पर भरोसा कर होटल में मिलने पहुंची छात्रा, तभी पड़ गया पुलिस का छापा, हकीकत जान छूटे पसीने

Uttarakhand Press 14 October 2023: मथुरा के छाता में एक युवक ने नाम बदलकर सोशल मीडिया के माध्यम से छात्रा से दोस्ती की। उसे ब्लैकमेल भी किया। शुक्रवार को उसे कोतवाली से महज 500 मीटर दूर स्थित होटल में शुक्रवार को कमरा बुक कर बुला लिया। हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और दोनों को पकड़ लिया। इससे गुस्साए महासभा के कार्यकर्ताओं ने हंगामा भी किया।

ये है मामला:
हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष छाया गौतम ने बताया कि पकड़ा गया युवक पिछले माह से किशोरी के पीछे पड़ा था। उसके अश्लील फोटो बनाकर उसको ब्लैक मेल कर रहा था। शुक्रवार को छाता के होटल में युवक ने खुद के आधार कार्ड से कमरा बुक किया। सूचना मिलने पर सदस्यों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। कोतवाली प्रभारी संजीव दुबे ने बताया कि आरोपी कोसीकलां निवासी मुशर्रफ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

आधार कार्ड लगाकर बुक किया था कमरा:
युवक ने केवल अपना आधार कार्ड लगाकर कमरा बुक किया था। यहीं छात्रा को बुला लिया। पूर्व में किशोरी को ब्लैकमेल कर रहा था। होटल मालिक गया (बिहार) गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीओ छाता गौरव त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी मुशर्रफ ने सोशल मीडिया पर नाम बदलकर छात्रा से दोस्ती की थी। वह उसे ब्लैकमेल भी कर रहा था।

पाॅक्सो के तहत हो रही कार्रवाई:
सीओ छाता गौरव त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पाॅक्सो समेत अन्य सुसंगत धाराओं के केस दर्ज किया गया है।

Read Previous

शादी का झांस देकर छह माह तक देवर ने बनाए विधवा भाभी से संबंध, पीड़िता बोली- इस वजह से सहती रही सब

Read Next

कर्ज चुकाने के लिए पड़ोसी बना हैवान, आठ साल के बच्चे को अगवा कर मार डाला, परिवार को करता रहा गुमराह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>