ड्रोन्स और सेमीकंडक्टर मिलकर बनाएंगी भारत और अमेरिका की कंपनियां! मिलेगा जबरदस्त फायदा

Uttarakhand Press News, 2 February 2023: अमेरिका के रक्षा और ऊर्जा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ‘जनरल एटॉमिक्स’ भारत के साथ साझेदारी में भविष्य के तीन अहम क्षेत्रों में मिलकर काम करने की तैयारी कर रही है। ये तीन अहम क्षेत्र हैं आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, ड्रोन्स और सेमीकंडक्टर। भविष्य की तकनीक और दुनिया में अपना प्रभाव जमाने के लिहाज से ये तीनों ही क्षेत्र बेहद अहम हैं। यही वजह है कि भारत और अमेरिका की इस साझेदारी को बेहद अहम माना जा रहा है। जनरल एटोमिक्स के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

जनरल एटोमिक्स ग्लोबल कॉरपोरेशन के चीफ एग्जीक्यूटिव विवेक लाल ने बताया कि जनरल एयरोनॉटिकल सिस्टम्स (GA-ASI), भारतीय कंपनी भारत फोर्ज के साथ साझेदारी में बेहद उन्नत पीढ़ी के ड्रोन्स, एयरोस्ट्रक्चर मैन्युफैक्चरिंग और क्रिटिकल फील्ड के क्षेत्र में काम करेगी। इसके अलावा कंपनी भारतीय आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कंपनी 114ai के साथ मिलकर अगली पीढ़ी की एआई तकनीक पर काम करेगी।

बता दें कि भारत फोर्ज, भारत की एक टॉप फोर्जिंग कंपनी है। जनरल एटोमिक्स, एक अन्य भारतीय स्टार्टअप कंपनी 3rdiTech के साथ मिलकर सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में काम करेगी। बता दें कि भारत और अमेरिका के बीच क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज (iCET) की दिशा में काम करने की सहमति बनी है। जिसके तहत दोनों देश कई जरूरी और अहम तकनीक के क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे।

विवेक लाल ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इन साझेदारियों से दुनिया के अग्रणी उत्पाद सामने आएंगे। जनरल एटोमिक्स भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेक इन इंडिया की रणनीति के साथ हैं और भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर आगे बढ़ने की तरफ देख रहे हैं। लाल ने कहा कि यह साझेदारी सही दिशा में लिया गया बड़ा कदम है। इससे पहले व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कहा था कि यूएस सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री एसोसिएशन (SIA) इंडिया इलेक्ट्रोनिक्स सेमीकंडक्टर एसोसिएशन (IESA) भारत सरकार के सेमीकंडक्टर मिशन के साथ मिलकर एक टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। ये टास्क फोर्स मूल्यांकन कर निकट भविष्य के अवसरों और रणनीतिक सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को विकसित करने का काम करेगी।

Read Previous

शादी के लिए जैसलमेर में सबकुछ सेट , कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 6 फरवरी को एक-दूसरे के साथ जन्म-जन्म के बंधन में बंध जाएंगे

Read Next

Budget 2023: बजट पर बोले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी – उत्तराखंड में बनेंगे नए एयरपोर्ट, नर्सिंग कॉलेज और टूरिस्ट डेस्टिनेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>