Self Employment: स्वरोजगार के लिए ऐसे करें आवेदन, मिलेगा सब्सिडी में 25 लाख तक का लोन

Uttarakhand Press News, 21 January 2023: हल्द्वानी: उत्तराखंड सरकार लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने की लगातार कोशिश कर रही है. जिससे लोगों को दूसरे राज्य में रोजगार के लिए भटकना और पलायन ना करने पड़े. वहीं समय-समय पर सरकार की योजनाओं को युवाओं को तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है.

राज्य और केंद्र सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही हैं. जिससे कि लोग ज्यादा से ज्यादा स्वरोजगार से जुड़ सकें. इसी के तहत जिला उद्योग केंद्र बेरोजगार युवाओं के लिए सब्सिडी युक्त लोन दे रहा है. जिससे कि युवा लोन के माध्यम से अपना स्वरोजगार शुरू कर दूसरों को भी रोजगार दें. महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र नैनीताल सुनील कुमार पंत ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत सरकार 25 लाख रुपए तक 15% से 20% की सब्सिडी में लोन उपलब्ध करा रही है.

योजना के तहत मुर्गी पालन, डेयरी उद्योग, बकरी पालन, आटा चक्की, रेडीमेंट शॉप, जनरल स्टोर, ब्यूटी पार्लर, मसाला उद्योग, फर्नीचर उद्योग सहित अन्य कारोबार के लिए लोन उपलब्ध कराया जा रहा है. जिससे लोग स्वरोजगार के साथ-साथ दूसरों को रोजगार दे सकें. इसके अलावा सरकार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 50 लाख रुपए तक सब्सिडी युक्त लोन दे रही है. सुनील पंत ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत नैनीताल जिले में इस वित्तीय वर्ष में शासन से 500 लोगों को स्वरोजगार देने का लक्ष्य रखा गया था, जिसके सापेक्ष में अभी 618 आवेदन प्राप्त हुए. अभी तक 532 लोगों को सब्सिडी युक्त ऋण उपलब्ध कराया गया है, जहां 1575 लोगों को रोजगार मिल रहा है.

इसके अलावा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जिले में 137 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया था. जिसके सापेक्ष में 244 लोगों को सब्सिडी युक्त लोन की स्वीकृत किया गया है. महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वरोजगार योजना के तहत कोई भी व्यक्ति जिला उद्योग केंद्र की वेबसाइट या कार्यालय में संपर्क कर स्वरोजगार अपनाने के लिए आवेदन कर सकता है.

Read Previous

उत्तराखंडः नैनीताल में आज से नाव की सैर हुई महंगी, देना होगा दोगुना किराया

Read Next

नई दिल्ली कोविड-19 : भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,940 हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>