नई दिल्ली कोविड-19 : भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,940 हुई

Uttarakhand Press News, 21 January 2023: नई दिल्ली: (New Delhi)भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण (corona virus infection) के 131 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,81,781 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,940 रह गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण से दो और मरीजों की जान जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,730 हो गई है। इनमें केरल द्वारा कोविड-19 से मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान करने के बाद मृतकों की सूची में शामिल किया गया एक मामला शामिल है। वहीं, दूसरा मामला उत्तर प्रदेश से संबंधित है, जहां एक मरीज ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया।

अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक और साप्ताहिक दर 0.08 फीसदी दर्ज की गई है। वहीं, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,940 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में छह मामलों की कमी दर्ज की गई है।

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.81 प्रतिशत हो गई है। देश में अभी तक कुल 4,41,49,111 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.24 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। संक्रमितों की संख्या 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

Read Previous

Self Employment: स्वरोजगार के लिए ऐसे करें आवेदन, मिलेगा सब्सिडी में 25 लाख तक का लोन

Read Next

Pathaan Movie: रिलीज से पहले ‘पठान’ की दहाड़, 2400 रुपये में बिक रहा टिकट, शो हाउसफुल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>