उत्तराखंडः नैनीताल में आज से नाव की सैर हुई महंगी, देना होगा दोगुना किराया

Uttarakhand Press, 21 January 2023: Nainital News: सरोवर नगरी नैनीताल में नैनीझील चार चांद लगाने का काम करती है। यहां आने वाला पर्यटक नैनीझील में नौकायन जरूर करता है लेकिन बीते 10 वर्षों से नौकायन की दरें नहीं बढ़ी थी। अगर आप नैनीताल घूमने आ रहे है और यहां नौकायन का लुत्फ उठाने की सोच रहे है। तो अब आपको नाव में बैठने के लिए दोगुने रूपये खर्च करने पड़ेंगे। अब झील के पूरे चक्कर के 420 और आधे चक्कर के 320 रुपये देने होेंगे। दस वर्ष बाद किराए में बढ़ोत्तरी हुई है।

शुक्रवार को पालिका बोर्ड के पारित प्रस्ताव का गजट नोटिफिकेशन को जारी हुआ। पहली बार आधे व पूरे चक्कर के लिए समय का भी निर्धारण किया गया है। अब तक झील के एक चक्कर का किराया 210 रुपये लिया जा रहा है। बता दें कि पिछले वर्ष पालिका बोर्ड की बैठक में नौकायन का किराया दोगुना करने का प्रस्ताव पारित किया गया था। इसके बाद उसे गजट नोटिफिकेशन के लिए भेजा गया था।

अब पूरे चक्कर के लिए 45 से 50 मिनट जबकि आधे चक्कर के लिए 20 से 25 मिनट का समय तय किया गया है। इसके अलावा पालिका ने नौका लाइसेंस शुल्क को भी एक हजार से बढ़कर दो हजार रुपये कर दिया है। इससे पालिका की करीब 12 से 15 लाख रुपये की आय होगी।

Read Previous

Republic Day Parade: ऑनलाइन बुक करें टिकट, मेट्रो राइड भी फ्री, 20 रुपये में मिलेगा ऑनलाइन टिकट

Read Next

Self Employment: स्वरोजगार के लिए ऐसे करें आवेदन, मिलेगा सब्सिडी में 25 लाख तक का लोन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>