Uttarakhand: मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने किया महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री को नमन, सत्य पर दिया जोर

Uttarakhand Press 2 October 2023: देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों ने भारतवर्ष ही नहीं, अपितु संपूर्ण विश्व को शांति का मार्ग दिखाया है। उन्होंने विभिन्न आंदोलनों का नेतृत्व करते हुए स्वतंत्रता का मार्ग प्रशस्त किया। उनके सत्य व अहिंसा के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं।

राज्यपाल ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए कहा कि उनके जय जवान-जय किसान के उद्घोष ने पूरे राष्ट्र में ऊर्जा व उत्साह का संचार किया था। देश को एक नई दिशा में ले जाने का श्रेय शास्त्री जी को जाता है।

सीएम धामी ने किया राष्टपिता को नमन:
मुख्यमंत्री धामी ने अपने संदेश में कहा कि महात्मा गांधी के सत्य व अंहिसा के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने देश को स्वतंत्र कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हमें अपने आचरण में अहिंसा का भाव जागृत करने के साथ ही मानवता के प्रति करुणा का भाव पैदा करना होगा। यही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि:
पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में सादगी, सत्यनिष्ठा, लगन, नैतिकता व राष्ट्र के प्रति समर्पण की जो अद्भुत मिसाल कायम की, वह सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।

Read Previous

Uttarakhand: बस और स्कूटी की टक्कर, स्कूटी सवार भाई की मौत, बहनें घायल, कनखल में सिंहद्वार हाईवे के पास हुई भिड़ंत

Read Next

Uttarakhand: दिल्ली का पर्यटक गंगा के तेज बहाव में बहा- रामझूला पुल के समीप नहाते समय हुआ हादसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>