Dowry: ससुरालियों ने बहू पर बनाया दहेज का दवाब, रचा षड्यंत्र, बेटे को ही कर दिया गायब, ऐसे खुली पोल

Uttarakhand Press News, 11 April 2023: पुलिस ने दहेज लोभी ससुरालियों के खिलाफ महिला की तहरीर के आधार पर महिला हेल्पलाइन में काउंसलिंग के बाद आरोपित पति, सास व ननद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।

पुलिस को दी तहरीर में मौहल्ला खालसा निवासी सैफाली वर्मा पुत्री हरीबाब शर्मा ने बताया कि उसका विवाह हिंदू रीतिरिवाज के साथ बीती 30 नवंबर 2019 को प्रांशु वर्मा पुत्र स्व- पवन कुमार गुप्ता निवासी 49 गोयल कुटीर पीपल वाली गली, तिलकनगर, कोटला रोड फिरोजाबाद, उ0प्र0 के साथ हुआ था।

विवाह में खर्च हुए परिजनों के करीब 40 लाख:
विवाह के समय उसके परिजनों ने उपहार स्वरूप दान-दहेज भी दिया था। विवाह में उसके परिजनों के करीब 40 लाख रूपये खर्च हुए। विवाह के कुछ समय के उपरांत उसके पति प्रांशु सास रजनी बराल, ननद प्रांजली परनी ने कम दहेज लाने के ताने देकर तथा फोरच्यूनर गाड़ी लाने के लिए उसके साथ शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करने लगे।

उसने बताया कि एक वर्ष से वह अपने पति के साथ दिल्ली में निवास कर रही थी परंतु उसके पति एवं ननद के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया। आरोप है कि सास, पति एवं ननद ने आपस में षड्यंत्र कर बीती 11 नवंबर 2022 को उसके पति को गायब करा दिया तथा उसके पति ने उसे अकेला छोड़कर अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लिया।

मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू:
इस बीच उसने मजबूरन बीती 13 नवंबर 2022 को थाना मेहरोली दिल्ली में लिखित सूचना दी तब से वह अपने मायके मे रह रही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति, सास व ननद के खिलाफ धारा 323, 498ए व 504 आइपीसी में कांउसलिंग के उपरांत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये हैं।

Read Previous

हल्द्वानी: सड़क के गड्ढे ने ले ली महिला की जान, विभाग की लापरवाही नहीं होती तो शायद बच जाती…

Read Next

कातिल बहू: सास-ससुर ने प्रेमी के साथ ऐसे हाल में देखा तो महिला ने रेत दिया गला, गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>