Mahindra Thar: नए कलर के साथ आज लॉन्च होगा महिंद्रा थार का सबसे सस्ता मॉडल, जानिए कीमत और फीचर्स

Uttarakhand Press News, 9 January 2023: हैदराबादः ग्लैमर और पैशन के साथ लोगों की पसंदीदा महिंद्रा थार अब और भी कम कीमत पर भारतीय ओटोमोबाइल बाजार में उतरने (Mahindra Thar Low Price Model) वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज सबसे कम कीमत और किफायती महिंद्रा थार लॉन्च होने जा रही है. हाल ही में कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर Mahindra Thar के 4×2 वर्जन का ऑफ रोडर ब्रोशर जारी किया है. ब्रोशर में Mahindra Thar 4×2 को नए कलर और फीचर के साथ दिखाया गया था.

जानकारी के मुताबिक, Mahindra Thar 4×2 बेहतरीन कलर ऑप्शन में आ सकती है. इसमें खास बता यह है बाजार में मौजूद महिंद्रा थार के मुकाबले काफी सस्ती होगी. Mahindra Thar के 4×2 वर्जन के डिजाइन को 4×4 वेरिएंट के तहर बनाया है. महिंद्रा थार RWD में 4×4 मॉडल के समान ही इंफोटेनमेंट सिस्टम है और इंटीरियर के अन्य पहलू भी काफी हद तक समान हैं. हालांकि, नई थार में आपको 2 से 4 नए कलर मिल सकते हैं.

ये हुए बदलावः नई थार में कुछ बदलाव किए गए हैं, जैसे इसमें पीछे की तरफ 4×4 बैज को शामिल नहीं किया गया है. इसके अलावा, 4-व्हील ड्राइवर लीवर नहीं मिला है, इसके बदले एक क्यूबी होल दिया गया है. एसयूवी के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. स्टैंडर्ड मॉडल में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन मिलते हैं. लेकिन नई थार को किफायती बनाने के लिए महिंद्रा थार एंट्री लेवल के साथ 1.5-लीटर डीजन इंजन दिया गया हो सकता है. इसके अलावा इसी क्षमता वाला पेट्रोल इंजन भी एसयूवी को मिल सकता है. Mahindra ने Thar 2WD के साथ दो नए रंग पेश किए हैं, इसमें ब्लेजिंग ब्रॉन्ज और एवरेस्ट व्हाइट का ऑप्शन शामिल है.

थार की मौजूदा कीमतः फिलहाल भारतीय बाजार की बात करें तो मार्केट में मौजूद महिंद्रा थार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13.59 लाख रुपये है जो अलग अलग मॉडल के साथ 16.29 लाख रुपये तक जाती है. लेकिन आज लॉन्च होने वाली महिंद्रा थार 4×2 वर्जन की कीमत मौजूदा थार से कम होगी. जानकारों का कहना है कि ये न्यू थार मौजूदा थार की कीमत से एक लाख रुपए कम हो सकती है. वहीं, भारत में बहुत जल्द महिंद्रा 5 दरवाजों वाली एसयूवी थार लॉन्च करने जा रहा है. इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से 60 से 80 हजार तक अधिक होगी. बताया जा रहा कि 5 डोर महिंद्रा थार इसी साल लॉन्च होगी.

Read Previous

जोशीमठ: अब आदि गुरु शंकराचार्य ज्योतिर्मठ पर दरारें,  2500 साल पुराना कल्प वृक्ष-मंदिर खतरे की जद में

Read Next

नैनीताल: हाईकोर्ट ने रोडवेज की 5 एकड़ भूमि के कमर्शियल उपयोग को लेकर ठोस प्रस्ताव मांगा, दिये निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>