प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल करेंगे सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन, इन रास्तों से बचकर निकलें

Uttarakhand Press 16 September 2023: Delhi Traffic Advisory: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली के द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICEC) ‘यशोभूमि’ का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी द्वारका सेक्टर 21 से द्वारका सेक्टर 25 में एक नए मेट्रो स्टेशन तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का भी उद्घाटन करेंगे।

द्वारका सेक्टर 25 में नए मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन के साथ यह दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन से भी जुड़ जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो ट्रेनों की परिचालन गति को 90 किमी/घंटा से बढ़ाकर 120 किमी/घंटा करेगी, जिससे यात्रा का समय कम हो जाएगा। नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक की कुल यात्रा में लगभग 21 मिनट लगेंगे। उद्घाटन समारोह के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। आम जनता को अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाने की सलाह दी जाती है।

दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी:
इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आईआईईसी) का उद्घाटन 17 सितंबर 2023 को होगा। जिसके चलते एनएच-48 से निर्मल धाम नाला (यूईआर-II) तक का मार्ग पूरे दिन प्रभावित रहेगा। इस मार्ग की तरफ आने वाले लोगों को इससे बचने की सलाह दी जाती है। वैकल्पिक मार्ग अपनाएं।


इन रास्तों से बचने और निकलने की सलाह:

  1. एनएच-8 से नजफगढ़ मार्ग प्रभावित रहेगा। बिजवासन नजफगढ़ रोड पर जाने से बचें।
  2. एनएच 48 पर धूलसिरस चौक से बाएं मुड़ें।
  3. द्वारका सेक्टर-23 की ओर और रोड नंबर 224 का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  4. द्वारका से गुरूग्राम आने वाले लोग धूलसिरस रोड से बामनोली गांव की ओर जा सकते हैं।
  5. द्वारका और पश्चिमी दिल्ली के रहने वाले लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए पालम फ्लाईओवर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Read Previous

Uttarakhand: दिल्ली से टिहरी घूमने आए चार पर्यटकों की कार मैक्स से टकराई, एक की मौत व पांच घायल

Read Next

उत्तर प्रदेश : तीन दिन से हो रहीं बच्चों की मौतें, अचानक होता उल्टी-दस्त और फिर थम गईं सांसें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>