पीएम मोदी ने लोगों से हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने का किया आह्वान, सेल्फी अपलोड करने की अपील

Uttarakhand Press 12 August 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को लोगों से 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि तिरंगा स्वतंत्रता की भावना और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि प्रत्येक भारतीय का तिरंगे के साथ भावानात्मक जुड़ाव है और यह हमें राष्ट्र की उन्नति के लिए कड़ी मेहनत की प्रेरणा देता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को लोगों से 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि तिरंगा स्वतंत्रता की भावना और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है।

पीएम ने एक्स (ट्विटर) पर किया आह्वान:
उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि प्रत्येक भारतीय का तिरंगे के साथ भावानात्मक जुड़ाव है और यह हमें राष्ट्र की उन्नति के लिए कड़ी मेहनत की प्रेरणा देता है। मैं आप सभी से 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा आंदोलन में भाग लें और अपने फोटो इंटरनेट मीडिया पर साझा करे।

बाइक रैली का आयोजन:
इससे पहले, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार दोपहर दिल्ली में सांसदों की हर घर तिरंगा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली की शुरुआत प्रगति मैदान से हुई और यह इंडिया गेट सर्किल से होते हुए मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर पहुंचकर समाप्त हुई।

Read Previous

G20 मीटिंग में बोले पीएम मोदी, भारत में भ्रष्टाचार के खिलाफ है जीरो-टॉलरेंस की सख्त नीति

Read Next

Bhartiya Nyay Sanhita: लव जिहाद के खिलाफ एक्शन में केंद्र सरकार, पहचान छिपाकर शादी करने पर होगी 10 साल की कैद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>