अब बिना आईकार्ड नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश पर रोक, सीमा हैदर मामले के बाद चौकसी बढ़ी

Uttarakhand Press 20 July 2023: नेपाल सीमा की तरफ से आपराधिक प्रवृत्ति और आईएसआई से जुड़े लोगों के आवागमन के बाद सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए बिना आईकार्ड नेपाल सीमा से प्रवेश पर रोक लगा दी है।

अब नेपाल से आवागमन के लिए पहचान पत्र दिखाना जरूरी होगा। सीमा हैदर के नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश करने के बाद बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है। वहीं, केंद्र सरकार से जो इनपुट मिले हैं, उसके मुताबिक बॉर्डर से कुछ अपराधी प्रवृत्ति या आईएसआई से जुड़े लोगों का आवागमन बढ़ रहा है।

ऐसे में अब नेपाल आने-जाने वाले लोगों को अपना आधार कार्ड व दूसरे देश के लोगों को आवागमन के समय नागरिकता प्रमाण पत्र दिखाना होगा। इसके बाद ही उन्हें प्रवेश मिलेगा।

इसकी पुष्टि करते हुए एसएसबी के उप कमांडेंट अनिल यादव ने बताया कि बुधवार को एसएसबी जवानों ने सीमा पर लोगों की सघन चेकिंग की।

Read Previous

Chamoli Accident: अस्पताल पहुंचकर सीएम धामी ने जाना झुलसे पीड़ितों का हाल, दिया हर संभव मदद का भरोसा

Read Next

Nainital Metropole Area: क्षेत्र में धारा 144 लागू, मस्जिद तिराहे से चीना बाबा चौराहे तक रहेगा जीरो जोन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>