Nainital: अतिक्रमण हटाने को रानीबाग, भीमताल, सलड़ी और अल्मोड़ा हाईवे पर लगाए लाल निशान

Uttarakhand Press 07 August 2023: भीमताल/ गरमपानी (नैनीताल)। लोक निर्माण विभाग और एनएच की ओर से रविवार को रानीबाग से भीमताल और भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर सड़क किनारे बने 250 से अधिक मकान और दुकानों के अतिक्रमण को चिन्हित कर लाल निशान लगाने के साथ नोटिस दिए। एनएच के अधिकारियों ने कैंची से क्वारब तक 50 से अधिक लोगों को चिन्हित कर 13 अगस्त तक हर हाल में अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किए।

रविवार को भवाली लोनिवि ने रानीबाग, चंदादेवी, सलड़ी, बोहराकून, तल्लीताल, मल्लीताल बाजार और गोरखपुर तक 200 से अधिक मकान और दुकान स्वामियों के आगे लाल निशान लगाकर जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। विभाग की ओर से लगाए गए लाल निशान से मकान और दुकान स्वामियों में खलबली मची हैं। उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन से अतिक्रमण नहीं हटाने की मांग की है। इधर कैंची से क्वारब तक एनएच और राजस्व विभाग के अधिकारियों की ओर से 50 से अधिक लोगों को नोटिस दिए गए। साथ ही 13 अगस्त तक अतिक्रमण हटाने को कहा है। एई रमेश पांडे ने बताया कि नोटिस देने के साथ जल्द अतिक्रमण हटाने को कहा गया है। इस दौरान राजस्व निरीक्षक नरेश असवाल, विजय नेगी, मोहम्मद शकील, गौरव रावत, हरीश नेगी, महेश कुमार, जया बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Read Previous

Nainital: हल्दूचौड़ में अवैध तरीके से चल रहा था अस्पताल, हिंदूवादी संगठन ने किया धरना-प्रदर्शन, अस्पताल सील

Read Next

बड़ी खबर: शिव मंदिर में पूजा करते समय भरभराकर गिरी छत, कई महिलाओं के दबने की सूचना, एक की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>