Nainital: हल्दूचौड़ में अवैध तरीके से चल रहा था अस्पताल, हिंदूवादी संगठन ने किया धरना-प्रदर्शन, अस्पताल सील

Uttarakhand Press 05 August 2023: लालकुआं। हल्दूचौड़ बाजार में बगैर अनुमति और दस्तोवजों के अवैध तरीके से चल रहा अस्पताल सील कर दिया है। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई में अस्पताल के तीन संचालकों को हिरासत में लिया है। लोगों ने हॉस्पिटल की आड़ में गलत गतिविधियों होने की आशंका जताई है। इससे पूर्व हिंदूवादी संगठनों एवं क्षेत्रीय ग्रामीणों ने अस्पताल के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया था।

सुबह भाजपा नेता रोहित बिष्ट के नेतृत्व में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने हल्दूचौड़ नया बाजार में खुले आशीर्वाद हॉस्पिटल के सामने धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि गांव में अस्पताल की आड़ में समाज विरोधी गतिविधियां हो रही हैं। उन्होंने शासन-प्रशासन से बिना वैध कागजों एवं बिना सत्यापन के क्षेत्र में चल रहे अस्पताल को बंद करने की मांग उठाई। ग्रामीणों के विरोध की सूचना पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्वेता भंडारी, ब्लॉक चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश पांडे, चिकित्साधिकारी डॉ. लव पांडे के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस की टीम ने अस्पताल में छापा मारा। पूछताछ में अस्पताल संचालक वैध प्रपत्र नहीं दिखा सके जबकि मौके पर भारी मात्रा में दवाएं, भर्ती करने के लिए बेड और स्वास्थ्य सबंधी उपकरण मिले। चिकित्सकों की टीम ने अस्पताल को सील कर 10 हजार का चालान किया है। पुलिस टीम ने चिकित्सालय के संचालक वसीम अहमद, मोहम्मद आदिल और आशीष कुमार निवासी रामपुर को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। विरोध प्रदर्शन करने वालो में भगवा रक्षा युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु जोशी, कमल बमेटा, महेश जोशी, कमल रौतेला सहित अन्य हिंदूवादी कार्यकर्ता शामिल थे।

Read Previous

Uttarakhand: हाईकोर्ट से सरकार को बड़ा झटका! पांच साल ही रहेगा मेडिकल काउंसिल सदस्यों का कार्यकाल

Read Next

Nainital: अतिक्रमण हटाने को रानीबाग, भीमताल, सलड़ी और अल्मोड़ा हाईवे पर लगाए लाल निशान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>