Nainital: मल्लीताल रोपवे की बैरिंग टूटने से हवा में लटकी 13 जिंदगियां, एक घंटे तक अटकी रही सांसें

Uttarakhand Press 28 July 2023: मल्लीताल रोपवे स्टेशन से ट्राली यूरोपीय देश माल्टा के छह नागरिकों नैनीताल निवासी पांच स्कूली बच्चे व एक युवक और आपरेटर को लेकर स्नोव्यू की ओर बढ़ी। ट्राली स्टेशन से करीब सौ मीटर आगे पहुंची ही थी कि अचानक रोपवे के काउंटर साइट में कुछ टूटने की आवाज आई। तेज आवाज सुन तकनीकी कर्मचारी ने देखा तो एक बैरिंग टूटा हुआ मिला।…

शहर के मल्लीताल क्षेत्र में संचालित कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) के रोपवे में तकनीकी खराबी के चलते 13 सवारियां एक घंटे तक हवा में रहे। ट्राली में फंसे छह विदेशी, पांच स्कूली बच्चों समेत 13 लोगों की सांस अटक गई। केएमवीएन कर्मियों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी को नीचे उतारा। मरम्मत के बाद शुक्रवार को ट्राली संचालन होने की उम्मीद है।

रास्ते में टूटा रोपवे का बैरिंग:
गुरुवार शाम करीब साढ़े तीन बजे मल्लीताल रोपवे स्टेशन से ट्राली यूरोपीय देश माल्टा के छह नागरिकों, नैनीताल निवासी पांच स्कूली बच्चे व एक युवक और आपरेटर को लेकर स्नोव्यू की ओर बढ़ी। ट्राली स्टेशन से करीब सौ मीटर आगे पहुंची ही थी कि अचानक रोपवे के काउंटर साइट में कुछ टूटने की आवाज आई। तेज आवाज सुन तकनीकी कर्मचारी ने देखा तो एक बैरिंग टूटा हुआ मिला।

रेस्क्यू कर पर्यटकों को सुरक्षित उतारा:
यह देख एहतियात के तौर पर ट्राली को बीच में ही रोक दिया गया। जैसे ही ट्राली बीच में रुकी तो उसमें सवार यात्रियों की सांसें अटक गई। स्कूली बच्चे सहम उठे। केएमवीएन कर्मियों ने रस्सी व उपकरणों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया। कर्मचारियों ने बच्चों को एक-एक कर गोद में लेकर सुरक्षित नीचे उतारा, जिसके बाद विदेशी पर्यटकों को भी सुरक्षित उतार लिया गया। इस दौरान रेस्क्यू अभियान देखने वालों की भी भीड़ उमड़ पड़ी।

घंटे भर चला अभियान:
रोपवे प्रबंधक शिवम शर्मा ने बताया कि बैरिंग टूटने के बाद भी ट्राली को संचालित कर नीचे तक लाया जा सकता था मगर छोटे बच्चे व पर्यटक सवार होने के कारण ट्राली को रोकने का निर्णय लिया गया। करीब एक घंटे के अंदर सभी को सुरक्षित उतार लिया गया था। तकनीकी समस्या को दूर करने के लिए कर्मचारी जुटे हुए हैं। उम्मीद है शुक्रवार को ट्राली संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

Read Previous

भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू ने नसरुल्लाह से की शादी, धर्म और नाम भी बदला, कहा- मैं बहुत खुश हूं

Read Next

मणिपुर वायरल वीडियो मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, केंद्र ने हलफनामा दायर कर कहा- CBI को सौंपी गई जांच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>