Nainital News: इन तीन रूटों पर हफ्ते में दो दिन रात में ही चलेंगे भारी वाहन, पर्यटन सीजन को देखते हुए निर्देश

Uttarakhand Press 24 June 2023: हल्द्वानी से नैनीताल व अल्मोड़ा जाने और आने वाले भारी वाहन शनिवार और रविवार को रात में ही चलेंगे। पर्यटन सीजन को देखने हुए एसएसपी ने यह निर्देश दिए हैं। थाना प्रभारी नियम का सख्ती से पालन कराएंगे। साथ ही आपदाग्रस्त क्षेत्र को चिह्नित कर अपनी रिपोर्ट वाचक को देंगे, ताकि आपदा से पहले सभी प्रकार की तैयारियां कर ली जाएं।

कोतवाली के मीटिंग हाल में एसएसपी पंकज भट्ट ने मासिक अपराध बैठक की। उन्होंने कहा कि पर्यटन सीजन चल रहा है। जाम से निपटने के लिए पुलिस मुस्तैद है। इसके बावजूद कई बार जाम लग जाता है और पर्यटक परेशान होते हैं। भारी वाहनों के कारण जाम की स्थिति बनती है। इसलिए दो दिन भारी वाहन रात को चलेंगे। बाकी दिन वाहनों के लिए कोई रोकटोक नहीं होगी। एसएसपी ने बकरीद पर्व पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने व लाउडस्पीकर सिटी मजिस्ट्रेट की अनुमति से ही लगवाने की बात कही।

Read Previous

leopards: देश में पिछले नौ साल में 81 फीसदी बढ़ी तेंदुओं की संख्या..

Read Next

Rain in Uttarakhand: अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी, आंधी-तूफान का रेड अलर्ट जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>