Nainital Accident: नैनीताल में हरियाणा के पर्यटकों की बस 200 मीटर गहरी खाई में गिरी, सात की मौत, बचाव अभियान जारी

Uttarakhand Press 9 October 2023: नैनीताल: शहर के समीपवर्ती नलिनी क्षेत्र में पर्यटकों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू अभियान चलाकर खाई से घायल यात्रियों को बाहर निकालने में जुटी हुई है।

दुर्घटना में करीब 12 वर्ष के एक किशोर की मौत की पुष्टि हुई है। इसके अलावा, सात लोगों की मौत की सूचना मिली है। यात्रियों के अनुसार, बस में 32 लोग सवार थे। इसमें से 25 लोगों को निकाल कर उपचार को अस्पताल भिजवाया गया है। सूचना मिलने के बाद एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा समेत पूरी टीम रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है। सात वर्षीय मनमीत पुत्र रमन नयन, संगीता, पुष्पा, ज्योति के रूप में तीन शवों की पहचान हुई है। तीन शवों की पहचान अभी नहीं हो सकी है।

200 फीट गहरी खाई में गिरी बस:
न्यू मानव इंटरनेशनल स्कूल शाहपुर, ग्राम पातन हिसार हरियाणा की बस तीन बच्चों व स्कूल के स्टाफ को लेकर शनिवार को नैनीताल घूमने आई थी। रविवार रात पर्यटक वापस लौट रहे थे। कालाढूंगी रोड पर उनकी बस नलिनी के समीप पहुंची ही थी कि अचानक अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस बीच बस सवार कई यात्री छटक कर बाहर भी जा गिरे।

मौके पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ की टीम:
राहगीरों ने तत्काल हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मंगोली चौकी पुलिस समेत एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच रेस्क्यू अभियान में जुट गई है। रेस्क्यू में 25 यात्रियों को निकाल अस्पताल भिजवा दिया गया है।

डाॅ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी में 20 घायल पहुंच गए हैं। फिलहाल, टीम खाई में सर्च और रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है।

खाई में रेस्क्यू अभियान जारी:
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि घायल यात्रियों से पूछताछ में बस में 32 यात्रियों के सवार होने की जानकारी मिली है। खाई में घायलों को तलाशने के साथ ही रेस्क्यू अभियान अभी जारी है।

अभी तक नैनीताल पुलिस रेस्क्यू टीम द्वारा 20 लोगों को दुर्घटनास्थल से रेस्क्यू कर एंबुलेंस के माध्यम से सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भेजा गया है। जिनका विवरण निम्नवत है-

सोनाली पुत्री सुभाष उम्र 23 वर्ष
पूजा पुत्री लिलू राम उम्र 26
मोनिका पत्नी प्रवीन उम्र 31 वर्ष
मुस्कान पुत्री सुभाष उम्र 21 वर्ष
कमलप्रित कौर उम्र 13 वर्ष
इशिता उम्र 5 वर्ष
विनीता उम्र 28 वर्ष
सोनिया उम्र 26 वर्ष
अमरजीत उम्र 31 वर्ष
रोमिला उम्र 59 वर्ष
गोठान सिंह उम्र 34 वर्ष
प्रियंका उम्र 32 वर्ष
सुनीता उम्र 34 वर्ष
अभिषेक पुत्र निलू राम उम्र 23 वर्ष
शिवेंद्र कौर उम्र 40 वर्ष
कपिल पुत्र उम्र 36 वर्ष
अंकित पुत्र विनोद कुमार उम्र 14 वर्ष
उर्मिला उम्र 35 वर्ष
रोगन पुत्र धर्म सिंह उम्र 33 वर्ष
करीना पुत्र प्रेम कुमार उम्र 23 वर्ष।

Read Previous

कुमाऊं में नैनीताल, अल्मोड़ा सीट पर जीत का रास्ता बनाएगा पीएम मोदी का दौरा, भाजपा साध रही एक साथ कई समीकर

Read Next

Nainital: खेत की रखवाली करने गए किसान का नहर में मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या आरोप का आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>