Haldwani: ट्रांसपोर्ट नगर में दो दिन में कब्जा हटाने का अल्टीमेटम, डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्र करने का काम शुरू

Uttarakhand Press 11 October 2023: जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर में कब्जा हटाने को लेकर मंगलवार को कार्रवाई की। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व में 100 कारोबारियों को कब्जा हटाने का नोटिस दिया गया है, इसमें कुछ लोगों ने कब्जा हटाया था। इसके बाद कार्रवाई के लिए टीम गई थी।

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा कि टीम ने नालियों के ऊपर से पांच जगह कब्जा हटा दिया। नालियों पर डाले गए स्लैब को ध्वस्त भी किया गया। इस दौरान कई कारोबारियों ने खुद कब्जा हटाने का समय मांगा था, उन्हें दो दिन का समय दिया गया है। इसके बाद टीम कार्रवाई करेगी। ट्रांसपोर्ट नगर में सफाई व्यवस्था को ठीक करने के लिए भी प्रयास किया गया है।

बुधवार (आज) से नगर निगम की तरफ से डोर टू डोर कूड़ा एकत्र करने का काम शुरू होगा। इससे सफाई व्यवस्था में सुधार आएगा और निगम के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी। कार्रवाई में सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट, सफाई निरीक्षक अमोल असवाल व चतर सिंह समेत अन्य निगम कर्मी शामिल रहे।

Read Previous

PM Modi: कल उत्तराखंड का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लगभग 4200 करोड़ रुपये की देंगे सौगात

Read Next

हैवानियत: गला दबाकर की गई थी छात्रा की हत्या, निजी अंगों पर चोट के निशान दे रहे दरिंदगी की गवाही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>