NAINITAL: एक हजार परिवारों पर संकट, पर्वतीय क्षेत्र में सड़क किनारे बनी दुकानों का मामला

Uttarakhand Press 11 August 2023: हल्द्वानी पर्वतीय क्षेत्र में सड़क किनारे दुकानें लगाकर परिवार का गुजारा करने वाले लोगों की आजीविका पर संकट खड़ा हो चुका है। लोनिवि व अन्य विभागों की तरफ से चिह्नीकरण की प्रक्रिया जारी है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने जारी बयान में कहा कि इस स्थिति में नैनीताल जिले के एक हजार परिवारों पर असर पड़ेगा। सरकार को कानूनी तरीके से मदद को आगे आना चाहिए।

पर्वतीय क्षेत्र में सड़क किनारे दुकानें लगाकर परिवार का गुजारा करने वाले लोगों की आजीविका पर संकट खड़ा हो चुका है। लोनिवि व अन्य विभागों की तरफ से चिह्नीकरण की प्रक्रिया जारी है।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने जारी बयान में कहा कि इस स्थिति में नैनीताल जिले के एक हजार परिवारों पर असर पड़ेगा। सरकार को कानूनी तरीके से मदद को आगे आना चाहिए। जरूरत पड़ने पर अध्याधेश और कानून लाना चाहिए। पहले में देहरादून की मलिन बस्तियों के मामले में ऐसा ही किया गया था।

रोजगार कर रहे लोगों के लिए संकट:
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि पिछले दिनों दिल्ली निवासी एक व्यक्ति ने हाई कोर्ट को पत्र भेजा था, जिसके बाद से जिला प्रशासन जवाब दाखिल करने की तैयारियों में जुटा है। इस स्थिति में भुजियाघाट, डोलमार, दोगांव, आमपड़ाव, नलेना, ज्योलीकोट, रानीबाग, वीरभट्टी, गेठिया, भूमियाधार आदि जगहों पर तीन-चार पीढ़ियों से रोजगार कर रहे लोगों के लिए संकट खड़ा हो चुका है। इनमें से कई लोगों ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ऋण भी लिया है।

सरकार ने ही तमाम सुविधाएं पूर्व में दीं, लेकिन अब अवैध करार दे दिया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार को न्यायालय में मजबूती के साथ पक्ष रखना चाहिए। हटाने से पहले विस्थापन की कवायद शुरू होनी चाहिए। जरूरत पड़ने पर विधानसभा में पहले अध्याधेश, फिर कानून भी लाना चाहिए।

Read Previous

दहेज लोभियों ने ले ली बहू की जान: नवविवाहिता ने की आत्महत्या, बड़ी कार की करता था डिमांड, अब हिरासत में पति

Read Next

Uttarakhand: देहरादून में पिता ने रिश्ते को किया कलंकित, सौतेली बेटी से किया दुष्कर्म, पुलिस ने दबोचा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>