Uttarakhand: केदारनाथ की हवाई यात्रा के नाम पर 1.15 लाख रुपये ठगे, चार और को लगाई चार लाख की चपत

Uttarakhand Press 13 October 2023: केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सर्विस के नाम पर जालसाजों ने पारा के सूर्यनगर निवासी सौरभ सिंह से 1.15 लाख रुपये ठग लिए। उन्होंने केस दर्ज कराया है। सौरभ के मुताबिक, माता-पिता और रिश्तेदारों की केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग कराना चाहते थे। नेट पर सर्च करने पर हिमालयन हेली सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड उत्तराखंड का नंबर हासिल कर कॉल की। जालसाज ने बातों में फंसाकर चार बार में 1.15 लाख रुपये ठग लिए।

इसके अलावा साइबर ठगों ने चार अन्य लोगों को चार लाख की चपत लगा दी। किसी से बैंककर्मी बनकर तो किसी के डेबिट कार्ड की क्लोनिंग की और किसी को घर बैठे काम करने का झांसा देकर ठग लिया। नरपतखेड़ा निवासी अशोक सिंह से एक लाख, मड़ियांव निवासी अमन से एक लाख, मड़ियांव की कृष्णा काॅलोनी निवासी अमन हयारन के खाते से 96 हजार रुपये और ठाकुरगंज निवासी अभिषेक गुप्ता के खाते से एक लाख रुपये ठग लिए।

Read Previous

Uttarakhand: इज़राइल में फंसे उत्तराखंड के दो नागरिकों को सुरक्षित लेकर पहुंचा विमान, सरकार का जताया आभार

Read Next

Delhi: बीयर पिलाकर चोर के 20 लाख रुपये चुरा ले गया एक टैक्सी चालक, आखिर में दोनों पकड़े गये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>