भीमताल : अतिक्रमण हटाने के नोटिस के बाद व्यापारियों में रोष, बोले मकान और दुकान तोड़कर हमें बेघर मत करो

Uttarakhand Press 17 August 2023: भीमताल (नैनीताल)। लोक निर्माण विभाग की ओर से भीमताल नगर क्षेत्र के व्यापारियों और मकान स्वामियों को अतिक्रमण हटाने के नोटिस देने के बाद से व्यापारियों में रोष है। बुधवार को व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने विरोध में नगर क्षेत्र की दुकानों को बंद रखकर तिकोनिया से सीडीओ कार्यालय तक रैली निकाली। व्यापारियों ने सीडीओ डॉ. संदीप तिवारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। व्यापारियों ने कहा कि लोनिवि बेवजह नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने को कह रहा है। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष सौरभ रौतेला, चेयरमैन देवेंद्र सिंह चनौतिया, संदीप पांडे, मनोज भट्ट, पंकज जोशी, प्रवीण पटवाल, पंकज उप्रेती, सतीश लाल वर्मा, पुष्कर मेहरा, दिनेश सांगुड़ी, रामपाल सिंह गंगोला, नितेश बिष्ट, प्रदीप पाठक आदि मौजूद रहे। इधर विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा कि भीमताल, धारी, ओखलकांडा और रामगढ़ में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रोकने के लिए सीएम से वार्ता की गई है। सीएम ने समस्या हल कराने का आश्वासन दिया है। वहीं, राज्य आंदोलनकारी डॉ. केदार पलड़िया ने भी व्यापारियों को अपना समर्थन दिया है।

व्यापारियों और लोगों को नहीं होने देंगे बेघर : पाल
भीमताल नगर क्षेत्र के व्यापारियों ने अतिक्रमण को लेकर हो रही कार्रवाई पर पूर्व सांसद महेंद्र पाल के साथ बैठक की। व्यापारियों ने महेंद्र पाल को बताया कि लोनिवि की ओर से बेवजह नोटिस दिए जा रहे हैं। महेंद्र पाल ने कहा कि व्यापारियों और स्थानीय लोगों को बेघर नहीं होने दिया जाएगा। हाईकोर्ट में न्याय को लेकर याचिका दायर की जाएगी। पाल ने कहा कि वह व्यापारियों के साथ खड़े हैं।

Read Previous

Raksha Bandhan 2023: कब बांधें भाई को राखी…30 या 31? जानें किस दिन भद्रा का साया

Read Next

Uttarakhand: बाढ़ और बारिश के बीच बढ़ गया डेंगू का प्रकोप, एक दिन में सामने आए 30 मामले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>