जापान: भारत की मित्रता में खराब मौसम के कारण नहीं उतर सका जापान के प्रतिनिधिमंडल का विमान

Uttarakhand Press News, 10 January 2023: वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं स्व. शिंजो एबे के प्रयास को आगे बढ़ाने तथा काशी जापान की मित्रता को नया आयाम देने के लिए जापान के सत्ताधारी दल के राष्ट्रीय एवं महत्वपूर्ण नेता कोइची हगीउडा का खराब मौसम के कारण सोमवार 09 जनवरी 2023 को काशी में आगमन नहीं हो सका। उनका विमान दिल्ली से उड़ान भरा लेकिन खराब मौसम के चलते दृश्यता कम थी, इस कारण लैंडिंग नहीं हो सकी।

इसके बाद दिल्ली में भारत सरकार द्वारा कई बार प्रयास किया गया कि विमान बाबतपूर में उतर जाए लेकिन य़ह सम्भव नहीं हो सका। कोइची हगीउडा के साथ जापान के राजदूत हिरोशि सुजुकी एवं जापान का 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल का भी काशी आगमन होना था।

भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि 11 प्रतिनिधियों में से जापान के दो अधिकारी जापान दूतावास के राजनैतिक काउंसलर ओरिता कैनतारो एवं द्वितीय सचिव सुश्री कामाता मिदोरि रविवार को ही काशी आ गए थे। इन्हें डॉ. मनोज कुमार शाह ने निर्धारित कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण भी कराया था, वे लोग कार्यक्रम की तैयारियों से संतुष्ट एवं उत्साहित थे। ज़िला प्रशासन ने विदेश मंत्रालय के निर्देशानुसार पुलिस एस्कॉर्ट के साथ अति विशिष्ट अतिथि प्रोटोकॉल भी जारी कर दिया था।

कोइची हगीउडा सहित सभी का एयरपोर्ट पर जापान के दोनों अधिकारियों के साथ विधायकों एवं भाजपा की स्वागत समिति द्वारा देर शाम तक इंतजार किया जा रहा था। स्वागत में एयरपोर्ट पर पहुंचे विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव, विदेश संपर्क विभाग के प्रदेश सह संयोजक डॉ. मनोज कुमार शाह, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, महानगर उपाध्यक्ष मधुकर चित्रांश, अभिषेक मिश्रा, किसान मोर्चा के महानगर महामंत्री अमित सिंह चिंटू, डॉ. अनुपम गुप्ता, वरिष्ठ नेता अमित राय, महानगर सोशल मीडिया संयोजक कुशाग्र श्रीवास्तव, आईटी संयोजक, कुनाल पांडेय, रितिक मिश्रा, युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष रजत जायसवाल, कोषाध्यक्ष सुयश अग्रवाल, ओम तिवारी इत्यादि पुष्पगुच्छ के साथ एयरपोर्ट पर देर शाम तक प्रतीक्षा करते रहे। तभी लगभग शाम 4:30 के बाद यह सूचना मिली कि वे लोग आज नहीं आ सकेंगे।

इसके बाद जापान दूतावास, भारत सरकार, विधायक सौरभ श्रीवास्तव एवं डॉ. मनोज कुमार शाह द्वारा प्रयास किया गया कि प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को आ जाए, लेकिन कोइची हगीउडा की अत्याधिक व्यस्तता के कारण यह सम्भव नहीं हो सका। शाम को लगभग 6:30 बजे जापान दूतावास से काशी न आ पाने पर खेद संदेश आ गया। कोइची हगीउडा जापान के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. शिंजो एबे के विश्वस्नीय रहे हैं। वर्तमान में वे जापान के सत्ताधारी दल के नीति एवं शोध परिषद के चेयरमैन एवं प्रतिनिधि सभा के सदस्य हैं। उनके नेतृत्व में जापान के 11 सदस्यीय प्रतिनिधियों को नमो घाट, श्री काशी विश्वनाथ कॉरीडोर, गंगा आरती इत्यादि का दर्शन एवं अवलोकन करना था। जगह जगह भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाना था। इसके साथ ही उन्हें मंगलवार को रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में काशी के उद्यमियों, जन प्रतिनिधियों से संवाद स्थापित करना एवं सारनाथ भ्रमण भी करना था।

Read Previous

रुद्रपुर: 44वीं सब जूनियर वॉलीबॉल नेशनल प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम को मिला चौथा स्थान

Read Next

हल्द्वानी: UOU का डिप्लोमा अमान्य होने से 300 लोगों की नौकरी गई, अर्धनग्न होकर डिप्लोमाधारियों ने किया प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>