Rudrapur: यू-ट्यूब वीडियो देखकर रुपये कमाने का झांसा देकर 3.85 लाख ठगे, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Uttarakhand Press 10 October 2023: यू-ट्यूब वीडियो देखकर खानपुर निवासी व्यक्ति को रुपये कमाने का लालच देकर साइबर ठगों ने 3.85 लाख की ठगी कर ली। मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुरप्रताप जुनेजा ने तहरीर में कहा है कि पांच जुलाई को उसके वाट्सएप पर एक मैसेज आया। जिसके बाद यू-ट्यूब वीडियो देखकर रुपए कमाने का एक वीडियो देखने का टास्क दिया गया।

रुद्रपुर। यू-ट्यूब वीडियो देखकर खानपुर निवासी व्यक्ति को रुपये कमाने का लालच देकर साइबर ठगों ने 3.85 लाख की ठगी कर ली। मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जहांगीरपुर खानपुर निवासी गुरप्रताप जुनेजा ने तहरीर में कहा है कि पांच जुलाई को उसके वाट्सएप पर एक मैसेज आया। जिसके बाद उसके पास यू-ट्यूब वीडियो देखकर रुपए कमाने का एक वीडियो देखने का टास्क दिया गया। जिसे पूरा करने के लिए टेलीग्राम पर एक लिंक देकर नीता पटेल बिजनेस मैनेजर से चैट करने को कहा गया।

इसके लिए उसने आनलाइन 50 रुपये डाले, चैट करने के बाद उसके खाते में 150 रुपये की धनराशि आ गई। यही नहीं बाद में उसने दो हजार रुपये की धनराशि डाली और 2800 रुपये उसके खाते में आ गए। बाद में उसे चैट मैसेज के माध्यम से वेलफेयर ग्रुप का लक्ष्य दिया गया।

जाल में फंसाने के बाद मोटी रकम की मांगी:
दिए गए लिंक पर पांच हजार रुपये भेजने के बाद 6800 रुपये खाते में आ गए। आरोप है कि ठगों ने उसे अपने जाल में फंसाने के बाद मोटी रकम की मांग की और यू-ट्यूब वीडियो चैटिंग के जरिए अब मोटी रकम कमाने का मौका दिया। उन पर विश्वास कर उसने 3.85 लाख रुपये जमा किए, लेकिन वह वापस नहीं आए।

साथ ही चैट लिंक भी बंद हो गई, जिसके बाद उसे ठगी का पता चला। पीड़ित ने पुलिस से आरोपितों पर कार्रवाई कर रुपये दिलाने की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read Previous

Crime: स्कूल में अकेले था शिक्षक, सात छात्राओं को दौड़ाकर डंडे से पीटा, छात्राएं घायल, अभिभावकों का हंगामा

Read Next

बड़ी बहन बनी कातिल…दो छोटी बहनों ने प्रेम-प्रसंग की मां-बाप से शिकायत की तो बहनों को फावड़े से काट डाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>