Nainital: काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरी महिला, जीआरपी के जवान ने बचाई जान

Uttarakhand Press 15 September 2023: भांजे को पति के साथ छोड़ने आई महिला ट्रेन के चलते ही हड़बड़ाहट में उतरने लगी तभी हुआ हादसा

संवाद न्यूज एजेंसी

हल्द्वानी। काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर एक महिला की जिंदगी अपनी सतर्कता से जीआरपी के हेड कांस्टेबल ने बचा ली। कुछ पल की भी देर होती तो महिला के साथ अनहोनी हो सकती थी।

दमुवाढूंगा के शिवपुरी निवासी आनंदी देवी (40) काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर पति मोहन राम के साथ भांजे और उसके परिवार को काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस में बैठाने पहुंचीं। वह ट्रेन में सीट तक बैठाने पहुंच गईं। ट्रेन अपने नियत समय 11:15 पर हल्द्वानी के लिए चल दी।

हड़बड़ाहट में आनंदी ने चलती ट्रेन से उतरने के कोशिश की, लेकिन ट्रेन के दरवाजे के पास वह लटक गईं। महिला को ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच लटका देख जीआरपी जवानों ने ट्रेन की ओर दौड़ लगाई।

हेड कांस्टेबल अनिल कुमार ने ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच लटकी महिला का हाथ पकड़कर प्लेटफार्म पर खींचने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए। इस बीच ट्रेन ने गति बढ़ाई तो अनिल ने दौड़ लगाई और महिला को प्लेटफार्म पर सुरक्षित खींचने में कामयाब हो गए। इस बीच ट्रेन भी रुकी तो महिला के पति मोहन राम उतरे और पत्नी का हालचाल जाना। उन्होंने जीआरपी के जवान का आभार जताया। काठगोदाम जीआरपी थानाध्यक्ष रमेश सिंह नेगी ने बताया कि जीआरपी की मुस्तैदी से अनहोनी टल गई। महिला पूरी तरह सुरक्षित है।

कोट == घटना में किसी भी तरह की अनहोनी हो सकती थी, हेड कांस्टेबल ने सराहनीय काम किया है। उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

Read Previous

ग्रेटर नोएडा : ड्रीम वैली प्रोजेक्ट की निर्माणाधीन साइट पर बड़ा हादसा, लिफ्ट गिरने से 4 मजदूरों की मौत

Read Next

Kaushambi Triple Murder: बेटी, दामाद और ससुर की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित परिजनों ने फूंके आधा दर्जन घर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>