Uttarakhand: भारी बारिश ने बढ़ाई मुश्किल, सरयू नदी का बढ़ा जलस्तर, जाने कहां कैसा है मौसम

Uttarakhand Press 22 June 2023: उत्तराखंड में कई जगह भारी बारिश का सिलसिला जारी है तो कई जगह कोहरा छाया हुआ है। राजधानी देहरादून में हो रही भारी बारिश ने आवाजाही मुश्किल कर दी है। यहां कुछ स्थानों पर वाहन पानी में डूब गए हैं। मसूरी में कोहरा छाए होने से वाहनों पर ब्रेक लग गए। दूसरी तरफ बागेश्वर में सरयू नदी का जलस्तर बढ़ गया है।

प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में आज (बृहस्पतिवार) बारिश के साथ ही प्री-मानसून दस्तक देगा। जबकि 25 जून को पूरी तरह से मानसून उत्तराखंड में प्रवेश कर जाएगा। मौसम विभाग की ओर से 22 जून को प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में बारिश, गर्जन और झोंकेदार हवाओं का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 22 जून से 24 जून तक होने वाली बारिश प्री-मानसून की बारिश में दर्ज की जाएगी। जबकि 25 जून से मानसून आएगा। प्री-मानसून के दौरान पर्वतीय इलाकों में अच्छी बारिश होने के आसार हैं। जबकि इन तीन दिनों में मैदानी इलाकों का भी मौसम बदलने की संभावना है।

कहां कैसा है मौसम:
-बागेश्वर में रात से बारिश। सरयू नदी का जलस्तर बढ़ा।
-मसूरी शहर में हल्की बारिश, घना कोहरा छाया।
-विकासनगर में बादल छाए
-टनकपुर में बादल
-अल्मोड़ा में बादल
-रुद्रपुर में छाए है बादल
-अल्मोड़ा में बादल
-नैनीताल में बादल
-यमुनोत्री घाटी में बादल

Read Previous

श्रीकृष्ण की भक्ति से नाराज शौहर ने पत्नी को दिया तीन तलाक, फिर महिला ने अपनाया हिंदू धर्म..

Read Next

Accident in Pithoragarh: 17 दिन पहले हुई थी शादी, परिवार संग मंदिर जाने के लिए निकले… ऐसे खींच ले गई मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>