Rudrapur: चाचा ने भतीजे के सीने में उतार दी गोली, मौत होने पर भाई से बोला- गलती हो गई माफ कर दो

Uttarakhand Press 3 October 2023: खेतों की सिंचाई के लिए चाचा के घर के बाहर बिजली पोल से तार लगा रहे भतीजे को तमंचे से गोली मार हत्या कर दी गई। जब तक लोग मौके पर पहुंचते आरोपी चाचा फरार हो चुका था। पुलिस की चार टीमें हत्यारोपी की तलाश में जुटी हैं।

ग्राम रायपुर निवासी तारा सिंह खेतीबाड़ी करते हैं। रविवार सुबह छोटा पुत्र राजा सिंह खेत में पानी लगाने गया था। सिंचाई के लिए पानी की मोटर चलाने को विद्युत पोल में तार लगाने के लिए वह अपने चाचा सुच्चा सिंह के घर गया। घर के बाहर पोल से तार लगाने लगा तो चाचा गाली गलौज करने लगा।

सीने में मारी गोली, अस्पताल में हुई मौत:
विरोध करने पर सुच्चा सिंह ने भतीजे के सीने में तमंचे से गोली मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फायरिंग की आवाज सुन ग्रामीणों के साथ ही राजा सिंह के स्वजन भी मौके की ओर भागे तो आरोपी चाचा फरार हो गया। राजा को जिला अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया।

सूचना पर कोतवाल विक्रम राठौर व एसएसआइ अर्जुन सिंह पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। कोतवाल राठौर ने बताया कि हत्यारोपियों की तलाश की जा रही है।

भाई को फोन कर बोला- गलती हो गई, माफ कर दो:
रविवार को गोली मारने के बाद भतीजे की मौत होने की जानकारी मिलने पर हत्यारोपी ने अपने बड़े भाई को फोन कर कहा, ‘मुझे खुद ही पता नहीं चला कि क्या हो गया है। गलती हो गई है, माफ कर दें’। यह सुन अन्य स्वजन बोले कि जो हो गया, हुआ अब वह आए और अपने भतीजे के अंतिम संस्कार में शामिल हो।

मृतक राजा सिंह के पिता तारा सिंह ने पुलिस को बताया कि हत्यारोपी छोटे भाई सुच्चा सिंह के दो बेटों की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। तब हत्यारोपी ने कहा कि अपने भतीजों की मौत में वह भी आएगा। तब पता चलेगा कि बेटों की मौत का दुख क्या होता है।

Read Previous

Uttarakhand: बहला फुसलाकर युवती को पिज्जा खिलाने ले गया ट्रैक्टर चालक, फिर नशीला पदार्थ खिलाकर किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

Read Next

Uttarakhand: दीपावली तक धामी सरकार देगी बड़ा तोहफा, रोडवेज बसों में यात्रा करने वालों को मिलेगी राहत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>