Nainital News: कयाक पलटने से भीमताल झील में डूबा सैलानी, स्थानीय युवाओं ने किया ये काम

Uttarakhand Press 04 July 2023: भीमताल (नैनीताल)। तल्लीताल मार्ग स्थित ठंडी सड़क किनारे बोट स्टैंड पर सोमवार शाम कायकिंग करते समय सैलानियों की कयाक के पलटने से एक सैलानी भीमताल झील में डूब गया। युवा अंकित कुमार, अमित पडलिया, जितेंद्र और अमरदीप ने सैलानी को झील से सकुशल बाहर निकाला। इसके बाद उसे भीमताल सीएचसी उपचार के लिए भेजा गया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक सोमवार शाम सात बजे लखनऊ से चार सैलानी भीमताल पहुंचे। तल्लीताल मार्ग पर स्थित बोट स्टैंड पर चारों सैलानी दो कयाक से कायकिंग करने लगे। एक कयाक में नौशाद और उसका साथी थी। नौशाद को दौरा पड़ने से कयाक झील में पलट गई। कयाक पलटने से साथी बच गया जबकि नौशाद डूब गया। युवक को डूबता देख स्थानीय युवाओं ने झील में कूदकर सैलानी की जान बचाई। बाद में नौशाद को सीएचसी भीमताल में इलाज के लिए भेजा गया। गनीमत रही कि सैलानी ने लाइफ जैकेट पहनी थी।

Read Previous

कट्टर हिंदू का स्टीकर बाइक से हटाने की दी थी चेतावनी, बात न मानने पर पड़ोसी ने की पिटाई

Read Next

Haldwani: मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिंदू परिवार के घर में घुसकर महिलाओं व पुरुषों को पीटा, गर्भवती के पेट पर मारी लात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>