Nainital: बिंदुखत्ता से हल्द्वानी जा रही छात्रा की स्कूटी का टायर फटा, छात्रा की मौत, पिता जख्मी

Uttarakhand Press News, 03 May 2023: बिंदुखत्ता से परीक्षा देने हल्द्वानी जा रही छात्रा की स्कूटी का टायर फट गया और गंभीर रूप से घायल छात्रा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं हादसे में पिता भी घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार रविवार को बिंदुखत्ता के संजय नगर-दो निवासी रेनू अपने पिता सेवानिवृत्त कैप्टन लक्ष्मण सिंह ठाकुरी के साथ हल्द्वानी पेपर देने जा रही थी। बताया गया कि लालकुआं थाना क्षेत्र में हनुमान मंदिर के पास अचानक उनकी स्कूटी का टायर फट गया और स्कूटी घिसटती हुई काफी दूर तक चली गई। हादसे में ऑनरी कैप्टन लक्ष्मण सिंह घायल हो गए जबकि छात्रा रेनू के सिर में गंभीर चोट आने से वह बेहोश हो गई। रेनू को परिजन पहले हल्द्वानी के निजी अस्पताल में ले गए। स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर भोजीपुरा के एक अस्पताल में उसे भर्ती कराया जहां मंगलवार को उसने दम तोड़ा दिया। देर शाम गौला नदी के किनारे रेनू का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। बताया गया कि तीन बहनों में रेनू सबसे छोटी थी जबकि उसका एक भाई है।

Read Previous

Nainital: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, सगाई कार्यक्रम से लौट रहे थे लोग, एक की मौत, पांच घायल

Read Next

पेड़ से टकराकर पलट गई एंबुलेंस, मरीज समेत 3 लोगों की मौत, चालक और उसका साथी गंभीर रूप से घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>