Russia-Ukraine War: चिंता में पड़ा NATO, तोपखाने की आग में झुलस रहा यूक्रेन का शहर बखमुत

Uttarakhand Press News, 14 February 2023: यूक्रेन के पूर्वी शहर बखमुत के पास रूसी सेना ने खतरनाक तरीके से युद्ध शुरू कर दिया है। बखमुत भारी तोपखाने की आग में झुलस रहा है। पिछले 24 घंटों में युद्धग्रस्त देश में गोलाबारी के कारण कम से कम पांच नागरिक मारे गए, वहीं कम से कम पांच अन्य नागरिक घायल हुए हैं। इस हमले के बाद नाटो के महासचिव जेन स्टोलटेनबर्ग ने चिंता जताई है। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों की रिपोर्ट का समर्थन करते हुए कहा कि हमारी नजर बनी हुई है कि आखिर वे किस तरह से अपने सैनिकों और हथियारों को भेज रहे हैं। हम यूक्रेन का हर हाल में समर्थन करेंगे।

रूसी सेना ने पिछले 24 घंटों में दोनेत्स्क क्षेत्र में दर्जन भर शहरों और गांवों को निशाना बनाते हुए गोलाबारी की है। एक मिसाइल से अस्पताल को निशाना बनाया गया, वहीं गोलाबारी से सात घरों के साथ ही बच्चों का एक केंद्र क्षतिग्रस्त हो गया।

यूक्रेन पर मास्को के आक्रमण की पहली बरसी से कुछ ही दिन पहले रूस का नया हमला हुआ है। हालांकि, यूक्रेन ने कहा कि उसे पता था कि रूस कभी न कभी इस क्षेत्र पर आक्रमण करेगा। बखमुत में पैर जमाना रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए एक प्रमुख लक्ष्य रहा है क्योंकि इस शहर पर अगर रूस कब्जा कर लेता है तो यूक्रेन की कमर टूटने में देर नहीं लगेगी। हालांकि, यूक्रेनी सेना भी मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

Read Previous

Uttarakhand: अब 18 की उम्र होते ही घर आ जाएगा वोटर कार्ड

Read Next

तुर्की और सीरिया में भूकंप पीड़ितों की हालत देख टूटा प्रियंका चोपड़ा का दिल और बोली ये बात…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>