दीक्षांत समारोह: कल 10 हजार विद्यार्थियों को मिलेगी स्नातक की उपाधि, 23 छात्रों को मिलेंगे स्वर्ण पदक

Uttarakhand Press News, 10 January 2023: हल्द्वानी: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह 11 जनवरी को आयोजित जाएगा. उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह छात्रों को उपाधि प्रदान करेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत और केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट मौजूद रहेंगे. समारोह की अध्यक्षता प्रदेश के राज्यपाल और कुलाधिपति सेनि. लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह करेंगे. समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को कुलाधिपति स्वर्ण, विवि स्वर्ण पदक और स्नातक की उपाधि से नवाजा जाएगा.

23 छात्र छात्राओं को मिलेंगे स्वर्ण पदक: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओपीएस नेगी ने बताया कि दीक्षांत समारोह में इस बार 10 हजार 648 विद्यार्थियों को स्नातक की उपाधि दी जाएगी. एक छात्र को कुलाधिपति स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा. स्नातक और परास्नातक स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 23 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा.

9 हजार से ज्यादा छात्र छात्राओं को मिलेगी स्नातक उपाधि: बीए में 9678 विद्यार्थियों को स्नातक उपाधि दी जाएगी. बीबीए में 11, बीकॉम में 618, बीएचएम में 21, बीवाईएनके में 8, बीएससी में 67, बीसीए में 16, स्पेस बीएड में 144 और बीएड में 85 विद्यार्थियों को स्नातक उपाधि दी जाएगी. इसके अलावा स्नातक स्तर पर चार और परास्नातक में 19 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा. कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाना है. दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उपाधि पाने वाले छात्र छात्राओं को आमंत्रण भी भेज दिया गया है.

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय भारत के उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी में स्थित एक विश्वविद्यालय है. यह इस राज्य का एकमात्र मुक्त विश्वविद्यालय है. इस विश्वविद्यालय की स्थापना उत्तराखंड विधानसभा के एक अधिनियम से 31 अक्टूबर, 2005 को हुई थी. उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का उद्देश्य शिक्षा का लोकतांत्रीकरण करना है, ताकि जनसंख्या के एक बड़े भाग तक व्यावसायिक शिक्षा की पहुंच हो सके.

Read Previous

हल्द्वानी: UOU का डिप्लोमा अमान्य होने से 300 लोगों की नौकरी गई, अर्धनग्न होकर डिप्लोमाधारियों ने किया प्रदर्शन

Read Next

सीएम धामी ने जोशीमठ आपदा के दृष्टिगत अपने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>