जोशीमठ आपदा के मसले पर प्रधानमंत्री कार्यालय में बैठक आज, प्रदेश को मिल सकते हैं विशेष दिशा-निर्देश

Uttarakhand Press News, 10 February 2023: जोशीमठ आपदा के मसले पर प्रधानमंत्री कार्यालय में आज बैठक होगी। इसमें राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण जोशीमठ को लेकर प्रस्तुतीकरण देगा जोशीमठ में आई आपदा पर प्रधानमंत्री कार्यालय लगातार नजर रखे है। आठ जनवरी को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डाॅ. पीके मिश्रा ने उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा की थी। इसके बाद आठ संस्थानों के वैज्ञानिकों ने जोशीमठ प्रकरण की जांच की।

संस्थान अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट एनडीएमए को भेज चुके हैं। आज होने वाली बैठक में वैज्ञानिक संस्थानों की रिपोर्ट के आधार पर समस्याओं के समाधान के उपायों का खाका प्रस्तुत किया जा सकता है। इसके अलावा पीएमओ की ओर से इस संबंध में उत्तराखंड को विशेष दिशा निर्देश दिए जा सकते हैं। बैठक में जोशीमठ पर अब तक की प्रगति की समीक्षा होगी। बैठक में मुख्य सचिव के साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

Read Previous

Turkey Syria Earthquake: भूकंप से मौतों का आंकड़ा 15 हजार के पार, मलबों के नीचे दम तोड़ रही जिंदगी, 10 फीट तक खिसकी जमीन

Read Next

देहरादून में हुए लाठीचार्ज के विरोध में ह्ल्द्वानी के बुद्ध पार्क में युवाओं ने शुरू किया गीता पाठ, भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>