प्रेम कहानी का खौफनाक अंत: शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने की हत्या, बहन ने भी दिया साथ

Uttarakhand Press News, 01 May 2023: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में युवती की बेरहमी से हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के मामले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गांव ककड़ीपुर, रमाला, बागपत निवासी विनीत पंवार के रूप में हुई है। करावल नगर थाना पुलिस मामले में पहले ही विनीत की बहन पारुल उर्फ चिंकी, भाई मोहित और बहन के दोस्त इरफान को गिरफ्तार कर चुकी थी। इन लोगों ने योजना बनाकर 12 अप्रैल को मिराजपुर, उत्तराखंड निवासी रोहिना नाज उर्फ माही (25) नामक युवती की फर्श बाजार इलाके में हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया था।

माही और विनीत काफी समय तक आपसी सहमति से संबंध में रह रहे थे। यूपी में वर्ष 2017 में हुए एक हत्या के मामले में विनीत और उसके पिता विनय जेल जा चुके हैं। बाद में दोनों को उम्र कैद हो गई थी। हाईकोर्ट के आदेश पर विनीत नवंबर 2022 में पैरोल पर बाहर आया था। इसके बाद उसने वारदात को अंजाम दिया। अपराध शाखा के विशेष आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि 12 अप्रैल की देर रात को पुलिस को महालक्ष्मी विहार, शिव विहार, करावल नगर में एक युवती का शव मिला था। युवती के शरीर पर चोट के निशान नहीं थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी। करावल नगर थाना पुलिस ने 15 अप्रैल को हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पुलिस ने घटना स्थल से 12-13 किलोमीटर दूर आरोपियों के ठिकाने तक पहुंच गई। विनीत ने अपनी बहन के कहने पर माही की हत्या की थी।

Read Previous

The Kerala Story: 32 हज़ार लड़कियों के गायब होने की कहानी, कितनी हकीकत कितना फसाना?

Read Next

नैनीताल: हल्द्वानी से अल्मोड़ा की तरफ जा रही कार नदी में गिरी, हादसे में अल्मोड़ा के फार्मासिस्ट की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>