हल्द्वानी: बेस अस्पताल पर आरोप, खून की जांच किए बिना ही बना दी रिपोर्ट, जाने पूरा मामला

Uttarakhand Press 30 September 2023: हल्द्वानी। बेस अस्पताल पहुंचे एक युवक ने आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल में बिना जांच के ही रिपोर्ट दी जा रही है। विभाग की लापरवाह कार्यप्रणाली के कारण मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

लालडांठ निवासी संजय पाठक ने कहा कि उनकी मां का बेस अस्पताल में मोतियाबंद का ऑपरेशन होना है। इस संबंध में अस्पताल की ओर से जरूरी जांचें करवाईं गईं। इसके लिए उन्होंने ब्लड सैंपल दिया। दूसरे दिन जब जांच रिपोर्ट लेने गए तो पता चला कि रजिस्टर में इंट्री नहीं की गई है। जब संजय ने उन्हें सैंपल देने की प्राप्ति का पर्चा दिखाया तो सामने ही पर्चे के आधार पर निगेटिव की रिपोर्ट जारी कर दी। इस पर तीमारदार ने आपत्ति भी जताई तो लैब में मौजूद कर्मचारी से कुछ कहते नहीं बना। मामले की जानकारी लेने के लिए जब पीएमएस डॉ. सविता हयांकी से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। इधर संजय ने कहा है कि वह इस मामले को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में भी लाएंगे कि किस तरह से बेस अस्पताल में इलाज और जांच में लापरवाही की जा रही है।

Read Previous

Uttarakhand: चमोली में दर्दनाक हादसा, बिजली गिरने से देवर-भाभी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Read Next

Uttarakhand: बस और स्कूटी की टक्कर, स्कूटी सवार भाई की मौत, बहनें घायल, कनखल में सिंहद्वार हाईवे के पास हुई भिड़ंत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>