पत्नी के चरित्र पर था शक तो बच्चों के सामने पत्नी की कर दी हत्या, बेटी को भी मारा चाकू…ससुरालियों ने बताई दामाद की असलियत

Uttarakhand Press 12 September 2023: उत्तर-पूर्वी जाफराबाद इलाके में एक व्यक्ति ने चरित्र पर शक होने की वजह से अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात के समय उसकी 11 और सात साल की बेटियों ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो आरोपी ने बड़ी बेटी को भी चाकू मार दिया। शोर-शराबा होने पर पड़ोसी वहां पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला व उसकी बेटी को जीटीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया। मृतका की शिनाख्त निशा (32) के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी साजिद को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद हुआ है। आरोपी ने खुलासा किया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी के किसी और के साथ संबंध हैं। वहीं निशा के परिजनों ने भी साजिद पर विवाहेत्तर संबंधों का आरोप लगाया है।

पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से ताजेवाला, सैयद वाली गली, मरकज वाली मस्जिद, खुर्जा, यूपी निवासी निशा की शादी करीब 12 साल पहले साजिद से हुई थी। दोनों के यहां 11 और सात साल की दो बेटियां हैं। पहले साजिद मोबाइल रिपेयर करने की दुकान चलाता था, लेकिन पिछले कुछ महीनों से वह बेरोजगार था। वह अपनी पत्नी निशा चरित्र पर शक करता था। रविवार देर रात को दोनों के बीच किसी बात पर झगड़ा होने लगा। इस बीच करीब 1.00 बजे आरोपी ने अपनी बेटियों के सामने ही पत्नी के गले, सीने और हाथ पर चाकू के वार करने शुरू कर दिए। 11 साल की बेटी उसे बचाने आई तो आरोपी ने उसके भी हाथ में चाकू घोंप दिया। शोर-शराबा होने पर पड़ोसी व बाकी लोग वहां पहुंच गए। साजिद को वहीं दबोच लिया गया।

दहेज के लिए निशा और बच्चों को पीटता था आरोपी…
निशा के भाई मोहसिन ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही साजिद ने उसकी बहन को दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया था। वह छोटी-छोटी बातों पर उसे पीटता था। उसके जीजा को जुआ खेलने के अलावा शराब पीने की लत है। उसके विवाहेत्तर संबंध भी हैं। वह उसकी बहन व बच्चों को पीटकर रुपयों की मांग करता था। परिजनों ने एक बार कारोबार के लिए दो लाख रुपये दिए भी थे, लेकिन उसने वह रकम जुआ में गंवा दी थी।

निशा के पिता के मकान में ही रहता था परिवार:
परिजनों ने बताया कि निशा और उसके परिवार को रहने के लिए विजय मोहल्ला, मौजपुर में मकान दिया हुआ था। निशा परिवार के साथ दूसरी मंजिल पर रहती थी, जबकि बाकी फ्लोर पर किराएदार रहते थे। साजिद कुछ करता नहीं था। ऐसे में निशा ने ही अपने मायके वालों से कहकर अपने पिता का मकान लिया हुआ था। निशा के माता-पिता व दो भाई व तीन बहन खुर्जा यूपी में रहते हैं।

Read Previous

Ayodhya: श्री रामजन्मभूमि की सुरक्षा के लिए SSF की पहली टीम पहुंची अयोध्या, तीन कंपनी में शामिल हैं 280 जवान

Read Next

Justin Trudeau: विमान की खराबी के चलते अब तक भारत में ही फंसे हैं कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो, ऐसे बिता रहे दिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>