Uttarakhand Press Covid Update News: सरकार का फैसला, 1 जनवरी से चीन सहित 6 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट जरूरी

Uttarakhand Press News 29 December 2022: देश में कोरोनो वायरस को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि चीन, हांगकांग, सिंगापुर, थाईलैंड, दक्षिण कोरिया और जापान से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य किया गया है. केंद्रीय मंत्री मांडविया ने ट्वीट कर कहा कि यह नियम अगले साल 1 जनवरी से लागू होगा. जो भी यात्री इन देशों से आएंगे उन्हें यात्रा से पहले अपनी RT-PCR रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी|

गौरतलब है कि भारत में वैसे तो कोरोना की स्‍थ‍िति न‍ियंत्रण में है, हाल ही में मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. 24 घंटे में कोरोना संक्रम‍ित नए मरीजों का आंकड़ा 268 रिकॉर्ड किया गया, जो एक दिन पहले 188 था. जबक‍ि 2,36,919 लोगों की कोरोना जांच की गई थी. बुधवार को यह आंकड़ा 1,34,995 था. बता दें, कोरोना का ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट BF.7 चीन, जापान, हांगकांग, ताइवान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस, इटली, जर्मनी और ब्राजील जैसे देशों में हाहाकार मचा रहा है|

अब तक लग चुके 220.08 करोड़ डोज:
केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं पर‍िवार कल्‍याण मंत्रालय ने गुरुवार सुबह आंकड़े जारी किए. इनके मुताब‍िक कोरोना महामारी से लड़ने के ल‍िए कोव‍िड टीकाकरण अभ‍ियान को और तेजी के साथ चलाया जा रहा है. कोविड टीकाकरण के तहत अब तक कुल 220.08 करोड़ (95.13 करोड़ दूसरी डोज और 22.39 करोड़ प्रीकॉशन डोज) टीके लगाए जा चुके हैं. बीते 24 घंटों में देशभर में 99,231 टीके लगाए गए हैं.

3552 में देश में सक्रिय मरीजों की संख्या:
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताब‍िक जहां तक भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या की बात है तो यह 3,552 है. वहीं सक्रिय मामलों की दर 0.01% प्रतिशत है. वहीं मरीजों का वर्तमान र‍िकवरी रेट 98.8% प्रतिशत है. प‍िछले 24 घंटों के भीतर 182 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं. अब तक स्वस्थ हो चुके कुल लोगों की संख्या 4,41,43,665 है|

24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 268 नए मामले:
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटों में भारत में कोरोना संक्रमण के 268 नए मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद सक्रिय मामले बढ़कर 3,552 हो गए। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना की दैनिक संक्रमण दर 0.11 प्रतिशत दर्ज की गई।

जनवरी में बढ़ सकते हैं कोविड के मामले:
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि भारत के लिए अगले 40 दिन महत्वपूर्ण होने वाले हैं, क्योंकि जनवरी में कोविड के मामलों में उछाल देखने को मिल सकता है। एक अधिकारी ने कहा कि यह प्रवृत्ति रही है कि पूर्वी एशिया में दस्तक देने के लगभग 30-35 दिनों के बाद कोविड महामारी की नई लहर भारत में आती है। सूत्रों का कहना है कि अगर कोविड महामारी की नई लहर आती भी है, तो मृत्यु और अस्पताल में भर्ती होने की दर बहुत कम होगी।

Read Previous

पाकिस्तान में 40 साल की हिंदू महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद खाल उधेड़ी और काट दिया गला …

Read Next

Uttarakhand Press: CM धामी का ऐलान- अब खि‍लाड़‍ियों को भोजन के लिए 150 नहीं, 225 रुपये मिलेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>