देहरादून: उत्तराखंड तेंदुए के चलते FRI में आम लोगों का 15 जनवरी तक प्रवेश हुआ बंद, पढ़ें पूरी खबर

Uttarakhand Press News 29 December 2022: वन अनुसंधान संस्थान (FRI) में मादा गुलदार को अपने छोटे बच्चों के साथ देखा गया है और इससे FRI में दहशत फ़ैल गयी है। लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए संस्थान के रजिस्ट्रार ने 15 जनवरी तक FRI परिसर में पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।

संस्थान के रजिस्ट्रार एसके थॉमस ने मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक को पत्र लिखकर परिसर के जंगलों में अपने बच्चों के साथ घूम रही मादा गुलदार को पकड़कर संस्थान के परिसर से बाहर जंगल में छोड़ने की अपील की है। वन अनुसंधान संस्थान में काफी संख्या में स्थानीय लोग और पर्यटक घूमने आते रहते हैं।

स्थानीय लोगों ने मादा गुलदार को बच्चों के साथ परिसर के आसपास बहुत बार घूमते देखा है। अच्छी बात है कि अब तक मादा गुलदार ने किसी भी व्यक्ति पर हमला नहीं किया है। जब इसकी जानकारी संस्थान के निदेशक और रजिस्ट्रार को मिली तो उन्होंने लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर शीघ्र कदम उठाते हुए उक्त फैसला लिया है।

Read Previous

Help reader survey make mfs better with our reader

Read Next

उत्तराखंड में बारिश- बर्फबारी के आसार, इन दो जिलों में शीतलहर और घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>