चोरगलिया: रिटायर्ड पीडब्ल्यूडी कर्मचारी का घर से 300 मीटर दूर जंगल में मिला शव…

Uttarakhand Press News, 01 June 2023: चोरगलिया (नैनीताल)। लोक निर्माण विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी का शव बुधवार शाम घर से 300 मीटर दूर गोविंदपुर में सेला के जंगल में मिला है। घटना से परिजनों में मातम है।

जगदीश बहुगुणा (62) पुत्र एसडी बहुगुणा निवासी गोविंदपुर चोरगलिया सोमवार शाम आठ बजे बाजार जाने की बात कहकर घर से गए थे। कुछ देर बाद घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की लेकिन सफलता नहीं मिली। बुधवार शाम को जंगल में घास काटने गई महिलाओं को हल्द्वानी वन प्रभाग नंधौर रेंज के अंतर्गत सेला के जंगल में एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया। महिलाओं ने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस की सूचना पर थानाध्यक्ष भगवान सिंह महर ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से शव की शिनाख्त करवाई। इस बीच पुलिस ने जगदीश के परिजनों को मौके पर बुलाया। बेटे ने शव की शिनाख्त की। शव के पास से खाली शीशियां मिली हैं। एसओ भगवान सिंह महर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। फिलहाल कोई शिकायत नहीं मिली है।

Read Previous

Water Taxi: इस जगह लांच होगी देश की पहली हाइड्रोजन वाटर टैक्सी, 15 अगस्त से होगा संचालन…

Read Next

Love Jihad : मॉडलिंग छात्रा पर धर्म बदलने का दबाव, इनकार पर फोटो वायरल करने की दे रहा धमकी..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>