ऑनलाइन गेम ‘फ्री-फायर’ खेलने के दौरान हुई दोस्ती, फिर शादी के लिए किशोरी को किया अगवा…

Uttarakhand Press News, 24 May 2023: ग्रेटर नोएडा स्थित शाहबेरी से अगवा की गई किशोरी (14) को पुलिस ने गुरुग्राम से बरामद कर आरोपी अजीत को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक फूड कॉर्नर पर काम करता है। उसकी पश्चिम बंगाल निवासी पीड़िता से ऑनलाइन गेम फ्री-फायर खेलने के दौरान दोस्ती हुई और आरोपी शाहबेरी से घर दिखाने के बहाने अपनी चचेरी बहन को साथ लेकर फरार हो गया। आरोपी, नाबालिग से शादी करने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी पर अपहरण व पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की है। अभी आरोपी की चचेरी बहन को पुलिस तलाश कर रही है।

पश्चिम बंगाल निवासी किशोरी के पिता ने बताया कि उनके भाई शाहबेरी में रहते हैं। उनके भाई एक्सीडेंट में घायल हो गए थे। इसके चलते वह अपने परिवार के साथ भाई को देखने व इलाज कराने 20 मई को आए थे। इसी दौरान एक युवक व एक महिला उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले गए।

आरोपी सीसीटीवी में कैद हुए थे। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामले में अपहरण का केस दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू की थी। इस मामले को लेकर कई ट्वीट भी किए गए थे। पीड़िता के पिता का कहना है कि पुलिस के बरामद करने के बाद उनकी बेटी उनके गले से लगकर रोने लगी। उसके कपड़े भी बदले हुए थे।

बेटी ने उन्हें बताया कि आरोपी अपना घर दिखाने के बहाने चचेरी बहन के साथ ले गया था। बिसरख कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि सोमवार रात किशोरी को गुरुग्राम से बरामद कर लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पीड़िता को अपने घर ले गया था और उससे शादी करने की तैयारी में था।

Read Previous

बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे पिता की सड़क हादसे में मौत…

Read Next

Uttarakhand: दर्दनाक हादसा, खनन सामग्री से भरे डंपर ने बाइक सवारों को कुचला, तीन की मौत..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>