दर्दनाक घटना: कोचिंग जा रही छात्रा पैर फिसलने से नाले में गिरी, पानी में डूबकर मौत

Uttarakhand Press 22 September 2023: शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को दर्दनाक हादसा हुआ। गांव खिरिया पूर्वी निवासी रोजगार सेवक राजकुमार सिंह की बेटी अंजलि (15) पुलिया से फिसलकर नाले में गिर गई। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। छात्रा की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया।

अंजलि निगोही कस्बे के एक विद्यालय में दसवीं की छात्रा थी। बृहस्पतिवार की सुबह करीब पांच बजे वह कोचिंग जा रही थी। गांव के बाहर पुलिया पर कैमुआ नाला बहता है। पुलिया नीची होने के कारण पानी की धार तेजी से चलती है। अंजलि इसी पुलिया से पैदल निकल रही थी। इसी बीच उसका पैर फिसलने से वह पानी में गिर गई। तेज धार होने के कारण वह बहकर पुलिया के नीचे पहुंच गई।

सूचना पर परिवार के लोग ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और उसे निकालने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद उसे निकाला गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे की जानकारी होने पर निगोही के ब्लॉक प्रमुख भानु प्रताप सिंह गांव पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। राजकुमार के परिवार में बेटी शिवाली व बेटा चित्रांशु हैं।

Read Previous

निष्ठा त्रिपाठी हत्याकांड मे चैट ने खोले कई राज, पांच दिन पहले ही हुई थी इंस्टाग्राम पर दोस्ती, दो बार मुलाकात

Read Next

Uttarakhand: डेंगू के साथ चिकनगुनिया और स्क्रब टायफस भी कर रहा वार, अस्पताल में मरीजों की भीड़, जानें लक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>