Coronavirus Updates: उत्‍तराखंड में मिले कोरोना के 154 नए मामले, पांच महीने की बच्ची की मौत

Uttarakhand Press News, 22 April 2023: कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 154 नए मामले मिले हैैं। 13 में से 11 जिलों में कोरोना के मामले मिले हैैं। जबकि कोरोना संक्रमित पांच महीने की एक बच्ची की मौत भी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून में सबसे अधिक 80 लोग संक्रमित मिले हैैं। इसके अलावा नैनीताल में 21, हरिद्वार में 17, उत्तरकाशी में नौ, पौड़ी गढ़वाल व चमोली में सात-सात, बागेश्वर में पांच, अल्मोड़ा व चंपावत में तीन-तीन और पिथौरागढ़ व टिहरी गढ़वाल में एक-एक मरीज मिला है।

वहीं, हल्द्वानी के डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित पांच महीने की बच्ची की मौत हो गई है। बच्ची को 20 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती किया गया था। वह निमोनिया से ग्रस्त थी। साथ ही उसे गैस्ट्रो से संबंधित समस्या भी थी। प्रदेश में इस साल कोरोना के 1851 मामले आए हैैं। जिनमें 1452 स्वस्थ भी हो चुके हैैं। फिलवक्त राज्य में कोरोना के 388 सक्रिय मामले हैैं। वहीं इस साल कोरोना संक्रमित 11 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

Read Previous

Uttarakhand: प्रदेश में अब हटेंगे वन भूमि पर वर्ष 1980 के बाद बने धर्म स्थल, अतिक्रमण करने वालों पर होगा मुकदमा

Read Next

Atiq Ahmad Murder: नया खुलासा, शूटरों की मदद कर रहे थे 2 हैंडलर, हत्या की रात और एक दिन पहले भी थे साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>