नौकरी-रुपये का लालच देके 100 लोगों का कराया धर्मांतरण, गाजियाबाद से मास्टरमांड गिरफ्तार

Uttarakhand Press 27 July 2023: मोदीनगर पुलिस ने धर्मांतरण कराने के मामले में फरार चल रहे पादरी महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि पैसों और नौकरी का लालच देकर लोगों को निशाना बनाया करते थे। विदेश से पैसा आता था।

मोदीनगर पुलिस ने धर्मांतरण कराने के मामले में फरार चल रहे पादरी महेंद्र को बुधवार को गिरफ्तार किया। पुलिस का दावा है कि उसने पूछताछ में 100 लोगों का धर्मांतरण कराया जाना कुबूल किया है। इसके लिए उसे हर महीने एक लाख रुपये मिलते थे। वह लोगों को नौकरी और रुपये दिलाने का लालच देकर धर्मांतरण कराता था। उसे विदेश से भी फंड मिल रहा है।

ऐसे लोगों को बनाया करता था निशाना:
पुलिस ने बताया कि महेंद्र के निशाने पर अनुसूचित जाति और आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोग रहते थे। पहले उन्हें प्रार्थना सभा में बुलाया जाता था। पहली बार में प्रार्थना कराने के साथ उनकी समस्याएं सुनीं जाती थीं। जो लोग खुद को बेहद जरूरतमंद बताते, उनकी आर्थिक मदद की जाती। इसके बाद उन्हें लालच दिया जाता कि अगर ईसाई धर्म अपना लेंगे तो और मदद मिलेगी।

आरोपी पादरी दो महीने पहले ही बना था ईसाई:
वह इस मिशन में लंबे समय से लगा है लेकिन दो साल पहले ही उसने ईसाई धर्म अपनाया। वह लोगों का खुद का उदाहरण देकर कहता था कि धर्म बदलने के बाद उसकी जिंदगी संवर गई। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी हापुड़ के पीरनगर सूदना निवासी महेंद्र है।

आरोपी की पत्नी भी करती थी मदद:
पूछताछ में उसने बताया कि वह पत्नी सीमा के साथ मिलकर धर्मांतरण कराता था। चार दिन पहले अपने साथियों के साथ उसने मोदीनगर के शाहजहांपुर गांव में रोहित के मकान पर आया था। जहां लोगों को रुपये व नौकरी का लालच देकर धर्मांतरण कराने के लिए प्रार्थना कराई जा रही थी।

पत्नी की भी तलाश में जुटी पुलिस:
महेंद्र की पत्नी की तलाश की जा रही है। पूछताछ में सामने आया कि उसकी ट्रस्ट की ओर से हापुड़ के लोदीपुर गांव के पास एक दो मंजिला इमारत में धर्म परिवर्तन के लिए राजी हुए लोगों को रखता था। यहां लोगों को ईसाई धर्म के रीति-रिवाजों की जानकारी दी जाती थी। पुलिस का कहना है कि गिरोह के अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

Read Previous

गिड़गिड़ाती हुए कपड़े मांगती रही निर्वस्त्र किशोरी, पीटते रहे दरिंदे, खेत से सड़क तक नग्न…

Read Next

मुजफ्फरनगर में फैक्टरी में बॉयलर फटने से तेज धमाका, दो मजदूरों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>