केदारनाथ आपदा के 10 साल: सीएम धामी पहुंचे धाम, बाबा के दर पर लगाया ध्‍यान; मृतकों को दी श्रद्धांजलि

Uttarakhand Press 16 june 2023 Kedarnath: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ आपदा के 10 वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को केदारनाथ धाम पहुंचे। मुख्यमंत्री धामी ने सुबह केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन के बाद पूजा-अर्चना की। साथ ही आपदा के शिकार लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मुख्‍यमंत्री धामी ने धाम चल रहे पुर्न निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया।

धाम में केदारनाथ आपदा के दौरान मारे गए लोगों की याद में श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया। जिसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री के साथ ही श्री बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय भी केदारनाथ पहुंचे।

वर्ष 2013 में जल प्रलय के रूप में आई आपदा ने केदारनाथ धाम समेत विभिन्न क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई थी। आपदा के बाद धाम में पुनर्निर्माण कार्यों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी शीर्ष प्राथमिकता में रखा। अब तक केदारनाथ धाम में बड़े स्तर पर पुनर्निर्माण कार्य हो चुके हैं। यह ये कार्य जारी हैं।

Read Previous

सहारा ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत राय सहित 13 पर मुकदमा दर्ज, जाने क्‍या है पूरा मामला

Read Next

हल्द्वानी के इन इलाकों में अगले दो दिन नहीं आएगा पानी, कर लें इंतजाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>