कार और ट्रक की भीषण टक्कर, तीन की मौत और छह लोग घायल

Uttarakhand Press 10 July 2023: महाराष्ट्र के नागपुर जिले से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां रविवार शाम तेज रफ्तार कार के एक खड़े कंटेनर ट्रक से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना यहां से 60 किलोमीटर दूर स्थित अरोली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामटेक-भंडारा रोड पर रविवार शाम को हुई।

चालक की लापरवाही पड़ी भारी:
जांच में सामने आया है कि ट्रक चालक की लापरवाही की वजह से हादसा हुआ है। यहां ट्रक चालक ने सड़क पर बिना कोई संकेतक लगाए गाड़ी खड़ी कर दी थी। वहीं, संकेतक न होने की वजह से पीछे से आ रही एक कार ट्रक में जा घुसी।

कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त:
अधिकारी ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इससे पांच बच्चों समेत कार में सवार नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनमें से तीन की मौत हो गई।

पुलिस ने मामला किया दर्ज:
पुलिस ने बताया कि घायलों की पहचान भंडारा जिले के रहने वालों के रूप में हुई है। वहीं, ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Read Previous

भारी बारिश बादल फटने से तबाही, 34 की मौत, दिल्ली से शिमला तक सड़कें बनीं समंदर

Read Next

Uttarakhand: चलती कार से बाहर निकाला था शरीर, पेड़ से टकराया, हादसे में मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>