Nainital News: हल्द्वानी शहर के 14 चौराहों के सुधारीकरण पर खर्च होंगे 16.50 करोड़ रुपये

Uttarakhand Press 30 August 2023: हल्द्वानी। शहर के 14 चौराहों और तिराहों का चौड़ीकरण किया जाएगा। इन पर 16.50 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। लोनिवि ने इसकी डीपीआर तैयार कर ली है।

लोनिवि के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर 14 चौराहों और तिराहों का निरीक्षण किया था। इनके सुधारीकरण और चौड़ीकरण के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार डीएम को भेज दी गई है। इधर, बताया जा रहा है कि डीएम ने इसके बजट के लिए शासन स्तर पर बात कर ली है। अब डीपीआर शासन को भेजी जा रही है।

इन्हें किया गया चिह्नित:

  • सिंधी चौराहा
  • यातायात नगर, देवलचौड़ चौराहा
  • मुखानी चौराहा
  • लालडांठ तिराहा
  • कुसुमखेड़ा तिराहा
  • कमलुवागांजा तिराहा (हनुमान मंदिर आरटीओ रोड)
  • कमलुवागांजा रोड
  • लामाचौड़ चौराहा
  • कठघरिया चौराहा
  • ऊंचापुल
  • पंचायत घर चौराहा, रामपुर रोड
  • कॉलटैक्स तिराहा
  • नरीमन चौराहा
  • काठगोदाम में कॉलटैक्स से रेलवे चौक होते हुए नरीमन तक मार्ग का चौड़ीकरण।

Read Previous

हल्द्वानी: स्कूटी के टायर में साड़ी फंसने से खाई में गिरी नवविवाहिता की दर्दनाक मौत

Read Next

दुकान में आग लगने से एक ही परिवार के दो नाबालिग सहित चार लोगों की मौत, तीन घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>