Vande Bharat: आज रचा गया इतिहास, देहरादून से दिल्‍ली को चली वंदे भारत एक्सप्रेस, किराया-टाइम-स्‍टॉपेज पढ़ें यहां

Uttarakhand Press News, 29 May 2023: Vande Bharat Express सेमी हाइ स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन आज यानी सोमवार से शुरु हो गया। यह ट्रेन चार घंटे 45 मिनट में देहरादून से आनंद बिहार टर्मिनल तक का सफर तय करेगी।

सोमवार सुबह सात बजे ट्रेन देहरादून से आनंद बिहार टर्मिनल नई दिल्ली के लिए रवाना हुई। इस बीच ट्रेन के महज पांच स्टाप हैं। यह ट्रेन चार घंटे 45 मिनट में देहरादून से आनंद बिहार टर्मिनल तक का सफर तय करेगी। यह अभी तक सबसे कम लेने वाली पहली ट्रेन है।

बुधवार को छोड़कर सभी दिन चलेगी:
देहरादून रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा ने बताया कि वंदे भारत के संचालन की तैयारियां पूरी हो गई थीं। सोमवार सुबह सात बजे ट्रेन देहरादून से आनंद बिहार टर्मिनल के लिए रवाना हुई। बधवार को छोड़कर सभी दिन चलेगी।

इसकी तेज रफ्तार व आरामदायक सफर यात्रियों को खूब भा रहा है। यही कारण है कि ट्रेन अभी से पैक होकर चल रही है। दून से चलने वाली यह ट्रेन देश की 18वीं वंदे भारत ट्रेन है। वंदे भारत ट्रेन में चेयर कार यानी कुर्सी यान और एग्जीक्यूटिव चेयर कार कोच हैं।

वंदे भारत के चलते कई ट्रेनों के समय में बदलाव:
सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन के लिए रेलवे ने कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों को सलाह देते हुए कहा, ट्रेनों का समय देख कर ही स्टेशन पहुंचे।

उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि नई दिल्ली जनशताब्दी पहले रात 9 बजकर 15 मिनट पर देहरादून पहुंचती थी, अब यह 9 बजकर 10 मिनट पर देहरादून पहुंचेगी।

ऐसे ही उपासना के समय में भी बदलाव किया गया है। रात 10 बजकर 05 मिनट पर चलने वाली यह ट्रेन अब 9 बजकर 45 मिनट पर दून से रवाना होगी। मसूरी एक्सप्रेस पहले 9 :25 बजे चलती थी अब यह 9:20 बजे चलेगी।

देहरादून से आनंद विहार तक स्टेशनवार किराया:
स्टेशन, दूरी, एक्जीक्यूटिव क्लास, चेयर कार
देहरादून से हरिद्वार, 52, 955, 540
रुड़की तक, 93, 980, 550
सहारनपुर तक, 128, 1090, 600
मुजफ्फरनगर तक, 186, 1300, 705
मेरठ सिटी तक, 242, 1495, 805
देहरादून से आनंद विहार टर्मिनल, 302, 1695, 900

वंदे भारत एक्सप्रेस की समयसारिणी:
स्टेशन, आगमन, प्रस्थान
देहरादून, — -, 7:00
हरिद्वार, 8:04, 8:08
रुड़की, 8:49, 8:51
सहारनपुर, 9:27, 9:32
मुजफ्फरनगर, 10:07, 10:09
मेरठ, 10:37, 10:39
आनंद विहार, 11:45, — –
स्टेशन, आगमन, प्रस्थान
आनंद विहार, — -, 17:50
मेरठ, 18:38, 18:40
मुजफ्फरनगर, 19:08, 19:10
सहारनपुर, 19:55, 20:00
रुड़की, 20:31, 20:33
हरिद्वार, 21:15, 21:19
देहरादून, 22:35, — —

Read Previous

Uttarakhand: फोटो खिंचवाने के शौक ने ली जान, देहरादून से मसूरी घूमने आए थे दो युवक..

Read Next

ISRO की बड़ी सफलता, नेविगेशन सैटेलाइट एनवीएस-1 का प्रक्षेपण हुआ सफल, जानें कैसे अब सेना होगी और सशक्त?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>