उत्तराखंड मौसम- गर्मी से मिलेगी राहत , तेज हवाओं के साथ होगी झमाझम बारिश ,ऑरेंज अलर्ट जारी

Uttarakhand Press June 17 2023 Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में भीषण गर्मी से जल्द निजात मिलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में 17 जून से लेकर 20 जून तक झमाझम बारिश का यल़ो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 4 दिन राज्य में मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा 18 और 19 जून को राज्य के कई जनपदों में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज 17 जून को राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा तथा मैदानी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चौकीदार हवाएं चलने की भी संभावना है जिसको लेकर आज यलो अलर्ट जारी किया गया है।

18 और 19 जून को आंधी तूफान बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने 18 और 19 जून को प्रदेश के सभी जिलों में ओलावृष्टि और तेज बारिश के साथ 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ चलने की चेतावनी है। मौसम विभाग के मुताबिक 18 और 19 जून को राज्य के पौड़ी चमोली पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की भी संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक 18 और 19 जून को चक्रवात विपरजॉय का असर राज्य में भी देखने को मिलेगा। तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है पर्वतीय क्षेत्रों में इसका असर अधिक देखने को मिल सकता है चक्रवात के कारण तापमान में 8 से 10 डिग्री तक की गिरावट आने की भी संभावना है।

Read Previous

हल्द्वानी के इन इलाकों में अगले दो दिन नहीं आएगा पानी, कर लें इंतजाम

Read Next

Dehradun किशोरी को जबरदस्ती बाइक पर बैठाया, चायबागान के खंडहर में ले जाकर किया दुष्कर्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>