उत्तराखंड में भी असर दिखा सकता है चक्रवाती तूफान बिपरजॉय, 18 जून से तीन दिन तक कहर बरपाने की आशंका

Uttarakhand Press 16 june 2023 Biparjoy Cyclone:उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है और भीषण गर्मी बेहाल कर रही है। पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादलों के बीच हल्की वर्षा भी हो रही है।

उधर, गुजरात पहुंचे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का अगले कुछ दिन में उत्तराखंड में भी असर दिख सकता है। मौसम विभाग ने 18 जून से प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में अंधड़ व भारी वर्षा की आशंका जताई है, जो दो से तीन दिन तक जारी रह सकती है।

पहाड़ से लेकर मैदान तक उमस कर रही बेहाल
प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक उमस बेहाल कर रही है। मैदानी क्षेत्रों में चटख धूप झुलसा रही है। हालांकि, कई क्षेत्रों में आंशिक बादल मंडराने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी हुई, लेकिन उमस से राहत नहीं मिली। शुक्रवार को भी प्रदेश में मौसम के मिजाज में कोई परिवर्तन आने की उम्मीद नहीं है।

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का आंशिक असर
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, फिलहाल प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क है। हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते कहीं-कहीं बादल मंडरा रहे हैं। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का आंशिक असर उत्तराखंड में भी दिख सकता है। वायुमंडल में चक्रवात के कारण नमी बढ़ने और निम्न दबाव क्षेत्र उत्पन्न होने के कारण वर्षा, बादल विकसित हो सकते हैं।

अंधड़ और भारी वर्षा के आसार
18 जून से उत्तराखंड में बिपरजॉय चक्रवात के कारण अंधड़ और भारी वर्षा के आसार बन रहे हैं। हालांकि, इसका दक्षिण-पश्चित मानसून पर कोई खास असर पड़ने की उम्मीद नहीं है। उत्तराखंड में मानसून के जून अंत या जुलाई की शुरुआत तक पहुंचने की संभावना है। इससे पहले बीच-बीच में वर्षा और ओलावृष्टि हो सकती है।

Read Previous

Kupwara Encounter: कुपवाड़ा LoC पर सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में पांच आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी; हथियार बरामद

Read Next

सहारा ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत राय सहित 13 पर मुकदमा दर्ज, जाने क्‍या है पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>