हल्द्वानी: विदेश में नौकरी का झांसा देकर सिडकुल में काम करने वाले एक व्यक्ति से 3.80 लाख रुपये ठगे

Uttarakhand Press News, 16 March 2023: सिडकुल में काम करने वाले एक व्यक्ति से सितारगंज निवासी व्यक्ति ने विदेश में नौकरी का झांसा देकर 3.80 लाख रुपये ठग लिए। उसने बहरीन भेजकर उसे फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। पीड़ित ने वापस लौटकर सितारगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

भीमताल के पसतोला निवासी देवेंद्र सिंह चोरगलिया में किराये के मकान में रहकर सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी करता था। पुलिस को दी तहरीर में बताया कि नानकमत्ता इस्लामनगर निवासी गुरजिंदर सिंह भी उसके साथ कंपनी में काम करता था। बातचीत के दौरान गुरजिंदर के पड़ोसी सिमर सिंह से उसकी मुलाकात हुई। बताया कि सिमर ने उसे, हरजिंदर और नरेंद्र को बहरीन के बड़े होटल में वेटर की नौकरी का दिलाने लालच दिया और प्रत्येक माह 50 से 60 हजार रुपये वेतन की बात कही। इसके एवज में 3.80 लाख रुपये लिए। बताया कि पांच अक्तूबर को देवेंद्र और नरेंद्र दिल्ली एयरपोर्ट से बहरीन पहुंच गए। गुरजिंदर पहले ही जा चुका था। बहरीन में अशरफ नाम का व्यक्ति एयरपोर्ट से उन्हें किराये के रूप में ले गया जहां उनका पासपोर्ट और वीजा जब्त कर लिया। आरोप है कि हर हफ्ते उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र दिया जाता, लेकिन नौकरी नहीं दिलाई। बेरोजगारी में दो महीने गुजर गए। आखिर उन्हें वापस लौटना पड़ा।

Read Previous

हल्द्वानी: ड्यूटी पर जा रहे सिडकुल कर्मी की सड़क दुर्घटना में मौत

Read Next

Rudrapur: NH किनारे अतिक्रमण हटाने पर मचा बवाल, पूर्व विधायक ठुकराल समेत कई को हिरासत में, धारा-144 लागू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

?>